देश ही नहीं पाकिस्तान में भी हैं भगवान जगन्नाथ के मुरीद…कराची में शान से निकली जगन्नाथ यात्रा
पाकिस्तान के कराची में नगर भ्रमण को निकले भगवान जगन्नाथ। यात्रा में पाकिस्तान के अनेक शहरों से शामिल हुए श्रद्धालु।
देश ही नहीं पाकिस्तान में भी हैं भगवान जगन्नाथ के मुरीद…कराची में शान से निकली जगन्नाथ यात्रा
खाटूश्यामजी. पाकिस्तान के कराची शहर में भक्तों को दर्शन देने के लिए भगवान जगन्नाथ रथ में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले। यात्रा रविवार को कंटूमेंट कॉलोनी सदर में स्थित जगन्नाथ मंदिर से दोपहर 12 बजे न्यू वेन्कुट धाम पाकिस्तान (भक्त समाज) की ओर से गाजेबाजे के साथ शुरू हुई। यात्रा मंदिर पुजारी कृष्ण किशोरदास के सान्निध्य में निकाली गई।
यात्रा में श्याम परिवार कराची के भक्त सहित सहित पाकिस्तान के अनेक शहरों से काफी संख्या में श्रद्धालु सहित मुस्लिम समुदाय के लोग भी शरीक हुए। कराची में अनेक जगह पर यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। श्याम भक्त मंडल के प्रदीप आदिवाल ने बताया कि दोपहर 2 बजे अभिषेक, विशेष पूजा 2:30, प्रवचन 3 बजे व सायं को भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कराची शहर में भगवान जगन्नाथ की दस सालों से रथयात्रा निकाल रहे है। वहीं बाबा श्याम का फाल्गुनी मेला भी धूमधाम से आयोजित होता है।
आज नगर भ्रमण पर भगवान जगन्नाथ
श्रीमाधोपुर. श्रीगोपीनाथ मंदिर में जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के तहत चल रही श्रीराम कथा भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुई। वृदांवन के कथा वाचक संत रामदास महाराज ने सुग्रीव मित्रता, सीतामाता की खोज, हनुमान चरित्र, रावण वध व भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की कथा सुनाई। सोमवार को शाही लवाजमे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर महन्त डा. मनोहर शरण दास ने बताया कि सुबह हवानादि व प्रवचन के बाद दोपहर 2 बजे मंदिर से भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र की प्रतिमाओं को 18 फ ीट लम्बे व 21 फ ीट ऊंचे शाही रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा। कस्बे वासी नगर में जगह-जगह तोरण द्वार बना रहे हैं। इस्कान मण्डल के दूर दराज से आये भक्तों को हरे राम-हरे कृष्ण का नाम संकीर्तन के साथ भगवान के रथ का सारथी बनने का सोभाग्य मिलेगा, जिसमें वृन्दावन, जयपुर, जोधपुर, चोमूं, सीकर, नीमकाथाना, गोविन्दगढ़ सहित अनेको शहर व गांवो के भक्तगण शामिल होने के लिए आने लगे हैं।
Hindi News / Sikar / देश ही नहीं पाकिस्तान में भी हैं भगवान जगन्नाथ के मुरीद…कराची में शान से निकली जगन्नाथ यात्रा