scriptफ्री में ये काम करने में जयपुर के लोग अव्वल, जैसलमेर इस मामले में सबसे पीछे | Jaipur on Top in Deendayal Upadhyaya Varisth Nagrika Tirth Yatra | Patrika News

फ्री में ये काम करने में जयपुर के लोग अव्वल, जैसलमेर इस मामले में सबसे पीछे

locationसीकरPublished: Jun 23, 2018 05:39:51 pm

Submitted by:

vishwanath saini

Rajasthan Devotees : पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना
 

sikar

Devotees

सीकर.

इसे जागरुकता कहें या निशुल्क धार्मिक यात्रा करने की ज्यादा इच्छा। कारण चाहे जो भी हों, लेकिन यह सच है कि निशुल्क यात्रा करने के इच्छुक लोग राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा है। वहीं सीमावर्ती जैसलमेर जिले के वाशिंदों को निशुल्क यात्रा करना कम पसंद है। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2018 के लिए प्रदेश से 37092 आवेदन आए हैं। इन आवेदनों मे सबसे अधिक आवेदन जयपुर से मिले हैं। जबकि सबसे कम आवेदन महज 57 जैसलमेर जिले से आए हैं।


इस बार कम आवेदन

इस बार आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गई। पूरे राज्य से कुल 37092 आवेदन आए हंै जबकि 2017 में समस्त राजस्थान से कुल 55191 आवेदन आए थे। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2018 के लिए आवेदक का भामाशाह व आधार कार्ड धारक होना अनिवार्य करने के कारण कम लोगों ने आवेदन किए है।

इस बार प्रदेश से 6 हजार यात्री रेल व 4 हजार हवाई जहाज से मनपसंद तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकेंगे। इसमें वरिष्ठजनों को देश के 17 तीर्थ स्थानों पर उनकी पसंद के तीर्थ पर रेल एवं हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी। हवाई यात्रा में रामेश्वरम-मीनाक्षी मंदिर-मदुरई 8939 व रेल यात्रा में रामेश्वरम 16878 आवेदनों की प्राथमिकता प्रथम है।


ट्रेन से यहां कर सकेंगे यात्रा

देवस्थान विभाग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रामेश्वरम, तिरुपति, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी व वैष्णो देवी तीर्थ के लिए वरिष्ठजनों को रेल से यात्रा करवाई जाएगी।

हवाई जहाज से यहां की यात्रा

हवाई जहाज से रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर मदुरई, तिरुपति, कांचीपुरम, जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर सूर्य मंदिर कोणार्क, वैष्णो देवी, द्वारकापुरी, सोमनाथ, नागेश्वर, काशी, बिहार शरीफ, अमृतसर-आनंदपुर साहिब, श्रवणबेलगोला-मैसूर, सम्मेदशिखर, गया-बोधगया, पावापुरी, शिरडी शनि शिगनापुर, कामाख्या-गुवाहाटी, उज्जैन महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, हरिद्वार-ऋषिकेश, मसूरी-देहरादून, अयोध्या के साथ कोच्चि त्रिशूर, सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर तीर्थ की यात्रा करावाई जाएगी।

 

जिला आवेदन

जयपुर 2854
कोटा 2383

जोधपुर 2321
उदयपुर 2142,

झालावाड़ 2037
अजमेर 1830

चित्तौडगढ़़ 1683
भीलवाड़ा 1594

नागौर 1545
भरतपुर 1497

बारां 1420
पाली 1325

सीकर 1216
अलवर 1202

सवाई माधोपुर 1181
सिरोही 1099

बूंदी 1010
प्रतापगढ़ 963

बीकानेर 853
टोंक 773

चूरू 766
श्रीगंगानगर 711

डूंगरपुर 653
दौसा 631

बांसवाड़ा 567
बाड़मेर 495

हनुमानगढ से 457
करौली 437

झुंझुनूं 410
जालोर 404

राजसमंद 342
धौलपुर 234

जैसलमेर 57

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो