script21 नवम्बर से होंगे चुनाव, दिसम्बर में मिलेंगे नए प्रधान व जिला प्रमुख | jila parishad Elections will be held on November | Patrika News

21 नवम्बर से होंगे चुनाव, दिसम्बर में मिलेंगे नए प्रधान व जिला प्रमुख

locationसीकरPublished: Oct 25, 2020 09:56:43 am

Submitted by:

Sachin

गांवों की सरकार के चुनाव होते ही सरकार ने जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कलैण्डर के हिसाब से प्रदेश के 21 जिलों में चार चरणों में चुनाव होने है।

21 नवम्बर में होंगे चुनाव, दिसम्बर में मिलेंगे नए प्रधान व जिला प्रमुख

21 नवम्बर में होंगे चुनाव, दिसम्बर में मिलेंगे नए प्रधान व जिला प्रमुख

सीकर. गांवों की सरकार के चुनाव होते ही सरकार ने जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कलैण्डर के हिसाब से प्रदेश के 21 जिलों में चार चरणों में चुनाव होने है। सीकर जिले की सभी पंचायत समितियों में चार चरणों में होंगे। पंचायत चुनाव की घोषणा होते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयप्रकाश ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण 23 नवम्बर को खंडेला, पाटन एवं नीमकाथाना, दूसरे चरण में 27 नवम्बर को फतेहपुर एवं धोद, तीसरे चरण में एक दिसम्बर को पिपराली, दांतारामगढ़, पलसाना एवं अजीतगढ़, चौथे चरण में पांच दिसम्बर को श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़ एवं नेछवा में चुनाव होंगे। मतगणना आठ दिसम्बर को होनी है। अपर जिला कलक्टर ने बताया कि चारों चरणों के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से चार नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्राों की संवीक्षा 10 नवंबर सुबह 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा।


मतदान बूथ पर 1100 की बजाए होंगे 900 मतदाता
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आयोग की ओर से अब प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या भी कम कर 900 कर दी गई है। पहले एक मतदान बूथ पर 1100 मतदाताओं की सीमा निर्धारित थी। मतदान के समय मऌें बढ़ोतरी कर मतदान का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तय किया गया है, ताकि मतदाता सोशल डिस्टेंस के आधार पर मतदान कर सके।


पहला चरण: 23 नवम्बर को होंगे चुनाव


कहां होंगे चुनाव: खंडेला, पाटन व नीमकाथाना

पंचायत समिति: 83
गाम पंचायत: 100

मतदान केन्द्र: 589


दूसरे चरण: 27 नवम्बर


कहां होंगे चुनाव: फतेहपुर व धोद

पंचायत समिति: 68
गाम पंचायत: 91

मतदान केन्द्र: 538


तीसरा चरण: एक दिसम्बर
कहां होंगे चुनाव: पिपराली, दांतारामगढ़, पलसाना व अजीतगढ़

पंचायत समिति: 96
गाम पंचायत: 109

मतदान केन्द्र: 700


चौथा चरण: पांच दिसम्बर को होगा मतदान
कहां होंगे चुनाव: श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़ व नेछवा

पंचायत समिति: 63
गाम पंचायत: 75

मतदान केन्द्र: 500


और यह भी जानें
-चुनाव के लिए नामांकन कब से कब तक: चार नवम्बर से नौ नवम्बर तक

-नामांकन फॉर्मो की जांच दस नवम्बर को होगी।
-नाम वापसी ग्यारह नवम्बर को होगी।

-चुनाव चिन्हों का आवंटन भी ग्यारह नवम्बर को होगा।
-इन चुनावों की मतगणना आठ दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर सुबह नौ बजे से होगी।

-जिला प्रमुख व प्रधानों का चुनाव दस दिसम्बर को होगा।
-उप जिला प्रमुख व उप प्रधानों का चुनाव 11 दिसम्बर को होना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो