scriptJob expected of stuck unemployed in RPSC | आरपीएससी में अटकी बेरोजगारों की नौकरी की उम्मीद | Patrika News

आरपीएससी में अटकी बेरोजगारों की नौकरी की उम्मीद

locationसीकरPublished: Nov 12, 2022 12:21:23 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

कॉलेज शिक्षा की लाईब्रेरिन व पीटीआई भर्ती से जुड़ा है मामला, नए कॉलेज को कैसे मिली मंजूरी
80 हजार से अधिक बेरोजगारों को इंतजार

 पहले कार्मिक विभाग और आयोग की कुण्डली
पहले कार्मिक विभाग और आयोग की कुण्डली

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों की शिक्षा की डोर मजबूत करने का दावा कागजी साबित हो रहा है। सरकार की ओर उच्च शिक्षा के लिए नए कॉलेजों झडी लगा दी। लेकिन लाईब्रेरिन और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती को अनलॉक नहीं किया जा रहा है। पहले कार्मिक विभाग ओर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक साल तक भर्ती को उलझाए हुए रखा। अब उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के पाले में गेंद डाल दी। लेकिन अब राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती पर कुण्डली मार ली है। इस वजह से प्रदेश के युवाओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। सरकार के दोनों भर्तियों को अनलॉक होते ही प्रदेश के 80 हजार बेरोजगारों की नौकरी की उम्मीद भी पूरी हो सकेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.