scriptहनी ट्रेप में न्यायिक अधिकारी, महिला ने एक करोड़ व मकान की रखी मांग | Judicial officer in honey trap, woman demands one crore and house | Patrika News

हनी ट्रेप में न्यायिक अधिकारी, महिला ने एक करोड़ व मकान की रखी मांग

locationसीकरPublished: Nov 24, 2020 10:15:47 am

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ में न्यायिक अधिकारी ने मध्य प्रदेश के नीमच कैंट थाने में हनी ट्रैप का एक मामला दर्ज कराया है। इसमें नीमच की एक युवती और उसके साथियों पर आरोप है कि वह न्यायिक अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसा रहे हैं।

हनी ट्रेप में न्यायिक अधिकारी, महिला ने एक करोड़ व मकान की रखी मांग

हनी ट्रेप में न्यायिक अधिकारी, महिला ने एक करोड़ व मकान की रखी मांग

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ में न्यायिक अधिकारी ने मध्य प्रदेश के नीमच कैंट थाने में हनी ट्रैप का एक मामला दर्ज कराया है। इसमें नीमच की एक युवती और उसके साथियों पर आरोप है कि वह न्यायिक अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसा रहे हैं। महिला और उसके साथियों पर आरोप है कि उसने धमकी दी है कि अगर एक करोड़ रुपए और मकान नहीं दिया गया तो वह उन्हें बदनाम कर देगी। पीडि़त न्यायिक अधिकारी ने इस संबंध में लिखित शिकायत दी है।

सोशल मीडिया से संपर्क साधा
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी युवती ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क साधा। फर्जी नाम से प्रोफाइल बनाकर खुद को अधिकारी बताया। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि नीमच कैंट थाने में दी गई शिकायत में न्यायिक अधिकारी ने एक युवती पर आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए युवती ने दोस्ती की। महिला ने खुद को अधिकारी बताया। कुछ दिनों के बाद महिला सवाई माधोपुर में घूमने आई। इस दौरान पीडि़त अधिकारी की भी पोस्टिंग सवाई माधोपुर ही थी। पीडि़त ने युवती के ठहरने की व्यवस्था के लिए स्टाफ को लगाया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवती स्टाफ से न्यायिक अधिकारी का निजी मोबाइल नंबर लेकर लौट गई थी। इसके बाद वह लगातार कॉल कर न्यायिक अधिकारी पर बात करने का दबाव बनाने लगी। जब पीडि़त ने बातचीत करने से मना कर दिया तो महिला झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगी।

मामले को रफा दफा करने के लिए बनाया दबाव
न्यायिक अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी बताया है कि युवती के सहयोगियों ने भी फोन कर मामले को रफा-दफा करने के लिए उन पर दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि महिला की डिमांड पूरी कर दो और समझौता कर लो। पीडि़त अधिकारी का आरोप है कि युवती ने एक करोड़ रुपए और एक मकान की डिमांड की है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी 36 वर्षीय महिला ने स्वयं को निवासी भोपाल का बताया था। जबकि वह डिकेन निवासी है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो