scriptकन्या पूजन कर ली बेटियों के शिक्षण की जिम्मेदारी | Kanya worship done the responsibility of teaching daughters | Patrika News
सीकर

कन्या पूजन कर ली बेटियों के शिक्षण की जिम्मेदारी

विश्व हिंदू महासंघ का बालिका शिक्षा प्रोत्साहन और कन्या पूजन

सीकरOct 06, 2019 / 05:56 pm

Vinod Chauhan

कन्या पूजन कर ली बेटियों के शिक्षण की जिम्मेदारी

कन्या पूजन कर ली बेटियों के शिक्षण की जिम्मेदारी


सीकर.

विश्व हिंदू महासंघ की ओर से गुलाबी देवी बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा प्रोत्साहन और कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के वार्षिक शिक्षण शुल्क का भुगतान किया गया एवं नौ कन्याओं का देवी रूप में पूजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, नगर परिषद आयुक्त श्रवन विश्नोई, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण माथुर, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पुरोहित, महामंत्री लक्षित पारीक, विष्णु पारीक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेस्डर सुश्री नंदनी त्यागी, चिरंजीलाल बिदावतका. जैन स्कूल के पूर्व प्राचार्य नारायण लाल वर्मा, एस के कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जीएस कलवानिया, मोटिवेशनल स्पीकर प्रमिला सिंह, भाजपा नेता राजकुमार जोशी व लायंस क्लब सीकर के अध्यक्ष कलीम खान अतिथि थे। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नंदनी त्यागी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का थीम सॉन्ग गाकर सबका मन जीत लिया। गायक प्रिंस ने छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी गीत पेश किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। अंत में महासंघ के अध्यक्ष नरेश प्रधान ने आभार व्यक्त किया।
फोटो-स्काउटस ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
सीकर. स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में बड़ा तालाब पर जिला स्तरीय निपुण रोवर/ राज्य पुरस्कार रोवर प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है. इस दौरान स्काउटस को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए। एसके अस्पताल के डॉ एनडी मिश्रा ने डमी के माध्यम से कृत्रिम हदय श्वसन पुनर्जीवनीकरण प्रशिक्षण दिया। शिविर में मरूधर ओपन रोवर क्रू, महात्मा गांधी पीजी कॉलेज श्रीमाधोपुर, प्रताप ओपन रोवर क्रू रींगस, डॉ कलाम ओपन रोवर क्रू पचार, श्री किशन मोदी ओपन रोवर नीमकाथाना, राजकीय आरएन रूईया कॉलेज रामगढ शेखावाटी के रोवर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो