scriptकरगिल विजय दिवस पर पत्रिका ने शहीदों को किया वंदन, वीरांगनाओं का अभिनंदन | kargil vijay diwas patrika veerangana congratulatory ceremony in sikar | Patrika News

करगिल विजय दिवस पर पत्रिका ने शहीदों को किया वंदन, वीरांगनाओं का अभिनंदन

locationसीकरPublished: Jul 26, 2019 04:51:59 pm

Submitted by:

Naveen

Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस पर राजस्थान पत्रिका और सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से शहीद नमन और वीरांगना अभिनंदन समारोह आज शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ।

Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस पर राजस्थान पत्रिका और सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से शहीद नमन और वीरांगना अभिनंदन समारोह आज शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ।

करगिल विजय दिवस पर पत्रिका ने शहीदों को किया वंदन, वीरांगनाओं का अभिनंदन

सीकर।
Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस पर राजस्थान पत्रिका और सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से शहीद नमन और वीरांगना ( veerangana ) अभिनंदन समारोह आज शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ। कलक्टर सीआर मीणा के मुख्य अतिथ्य और सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कमांडर हीर सिंह के विशिष्ट अतिथ्य में आयोजित समारोह में शहीद अमर रहे के नारों के बीच वीर चक्र विजेता जयराम सिंह, वीरांगना कविता रानी, सरोज देवी, भंवरी देवी और सुमन देवी के अलावा शहीद परिजन मदन सिंह और अरशद अयूब पठान सहित शेखावाटी के 35 करगिल शहीद परिवारों को प्रतीक चिन्ह और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस पर राजस्थान पत्रिका और सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से शहीद नमन और वीरांगना अभिनंदन समारोह आज शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ।

सीएलसी और शहीद सैनिक वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने 1999 के करगिल युद्ध में शेखावाटी और देश के शहीदों की वीरगाथाएं बयां कर उनके शौर्य को नमन किया। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी विनोद सिंह चौहान, वीर चक्र विजेता जयराम सिंह को भी सम्मानित किया।

Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस पर राजस्थान पत्रिका और सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से शहीद नमन और वीरांगना अभिनंदन समारोह आज शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ।
इस दौरान सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, नीमकाथाना जिला कल्याण सैनिक अधिकारी कर्नल सुरेन्द्र सिंह, शहीद सैनिक वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष रामदेवाराम बिजारणिंया और साबू लाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो