scriptKarva Chauth special: husband on the border, virtual sight for safety | करवा चौथ विशेष: बॉर्डर पर सुहाग, सलामती के लिए वर्चुअल दीदार | Patrika News

करवा चौथ विशेष: बॉर्डर पर सुहाग, सलामती के लिए वर्चुअल दीदार

locationसीकरPublished: Oct 13, 2022 12:33:38 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

मोहम्मद रफीक चौधरी

सीकर. वैसे तो करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए खास होता है। इस दिन सभी विवाहिताएं पति की सलामती व लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं और शाम को पति का दीदार कर व्रत खोलती है।

करवा चौथ विशेष: बॉर्डर पर सुहाग, सलामती के लिए वर्चुअल दीदार
करवा चौथ विशेष: बॉर्डर पर सुहाग, सलामती के लिए वर्चुअल दीदार

सीकर. वैसे तो करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए खास होता है। इस दिन सभी विवाहिताएं पति की सलामती व लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं और शाम को पति का दीदार कर व्रत खोलती है। देश की सरहद की चौकसी के लिए बॉर्डर पर तैनात सैनिक परिवार वर्चुअल करवा चौथ मनाएंगे। सैनिक परिवारों का कहना है कि देश की सुरक्षा से बढ़कर सैनिकों के लिए कुछ नहीं..। इनका कहना है कि पति का दीदार नहीं हों लेकिन हजारों किलोमीटर दूर देश की हिफाजत के लिए तैनात पति परमेश्वर को वर्चुअली देखकर व्रत खोंलेगी। उनके पति देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर मुस्तैद हैं, ताकि देश में करोड़ों महिलाएं करवा चौथ मना सकें। भले ही उनके पति उनके सामने न हों लेकिन वे हर समय उनके सामने तथा मन मंदिर में हैं। इसलिए वे उनकी सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी तथा वीडियो कॉल के जरिए या उनसे बात करके से ही व्रत खोलेंगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.