सीकरPublished: Oct 13, 2022 12:33:38 pm
Sachin Mathur
मोहम्मद रफीक चौधरी
सीकर. वैसे तो करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए खास होता है। इस दिन सभी विवाहिताएं पति की सलामती व लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं और शाम को पति का दीदार कर व्रत खोलती है।
सीकर. वैसे तो करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए खास होता है। इस दिन सभी विवाहिताएं पति की सलामती व लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं और शाम को पति का दीदार कर व्रत खोलती है। देश की सरहद की चौकसी के लिए बॉर्डर पर तैनात सैनिक परिवार वर्चुअल करवा चौथ मनाएंगे। सैनिक परिवारों का कहना है कि देश की सुरक्षा से बढ़कर सैनिकों के लिए कुछ नहीं..। इनका कहना है कि पति का दीदार नहीं हों लेकिन हजारों किलोमीटर दूर देश की हिफाजत के लिए तैनात पति परमेश्वर को वर्चुअली देखकर व्रत खोंलेगी। उनके पति देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर मुस्तैद हैं, ताकि देश में करोड़ों महिलाएं करवा चौथ मना सकें। भले ही उनके पति उनके सामने न हों लेकिन वे हर समय उनके सामने तथा मन मंदिर में हैं। इसलिए वे उनकी सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी तथा वीडियो कॉल के जरिए या उनसे बात करके से ही व्रत खोलेंगी।