खाटू मेला- रेलवे चलाएगा चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन
- -रींगस से जयपुर के बीच चलेगी तीन जोड़ी ट्रेन -हिसार से रींगस के लिए भी मेला स्पेशल ट्रेन

सीकर. खाटूश्यामजी के मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेनों का संचालन 2 से 8 मार्च तक होगा। इनमें से तीन जोड़ी ट्रेन जयपुर से रींगस के बीच चलेगी। चौथी ट्रेन हिसार से रींगस तक चलाई जा रही है। इसका खाटू आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को फायदा होगा। मेला स्पेशल पहली गाड़ी 09703 जयपुर- रींगस एक्सप्रेस दो से आठ मार्च तक प्रतिदिन सुबह सात बजे जयपुर से रवाना होकर ढहर का बालाजी, नींदड़, बेनाड ,भट्टों की गली ,चौमूं, लोहारवाड़ा, गोविंदगढ़ , छोटा गुढ़ा स्टेशनों पर ठहराव करते हुए 8:25 पर रींगस पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09704 रींगस-जयपुर सुबह 8: 55 पर रींगस स्टेशन से रवाना होकर उपरोक्त स्टेशनों पर ठहराव करती हुई 10:25 पर जयपुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों में दस साधारण सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।दूसरी गाड़ी 09704 जयपुर-रींगस मेला स्पेशल 2 से 8 मार्च तक जयपुर स्टेशन से दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर उपरोक्त स्टेशनों पर ठहराव करते हुए दोपहर 1: 25 पर रींगस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09706 रींगस-जयपुर मेला स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:55 पर रींगस से रवाना होगी और दोपहर 3:20 पर जयपुर पहुंचेगी।तीसरी ट्रेन संख्या 09707 जयपुर-रींगस मेला स्पेशल ट्रेन इस अवधि में प्रतिदिन दोपहर 4:00 बजे जयपुर से रवाना होकर शाम 5:50 पर रींगस पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 09708 रींगस जयपुर मेला स्पेशल रींगस से शाम 6:30 पर रवाना होकर जयपुर रात 8:10 पर पहुंचेगी।चौथी गाड़ी संख्या 04792 हिसार-रींगस मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 2 मार्च 7 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे हिसार स्टेशन से रवाना होकर सुबह 8:06 पर हंसी 8:40 पर भिवानी 9:25 पर चरखी दादरी 9:45 पर कोसली 10:30 बजे रेवाड़ी 11:25 अटेली 11:40 पर नारनौल 12:10 पर डाबला 12.38 पर नीमकाथाना दोपहर 1:00 बजे कांवट, 1:20 पर श्रीमाधोपुर होते हुए दोपहर 2:00 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 04791 रींगस हिसार मेला स्पेशल ट्रेन शाम 4:00 बजे रींगस स्टेशन से रवाना होकर शाम 4:10 पर श्रीमाधोपुर 4:27 पर कावट 4:54 पर नीमकाथाना 5:15 पर डाबला 5:38 पर नारनौल शाम 6:00 बजे अटेली शाम 7:30 बजे रेवाड़ी रात 8:28 पर कोसली 8:58 पर चरखी दादरी 9:40 पर भिवानी रात 10:38 पर हंसी होते हुए रात 11:15 पर हिसार स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में भी दस साधारण और दो एसएलआर सहित कुल 12 डिब्बे होंगे
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज