खाटूश्यामजी मेला 17 से, दर्शनार्थियों की संख्या तय
(Khatushyamji's fair 2021 will held from 17th march) सीकर/ खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला 17 से 26 मार्च तक आयोजित होगा।

सीकर/ खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला (Khatushyamji falguni fair 2021) 17 से 26 मार्च तक आयोजित होगा। लेकिन, इस बार हर साल के मुकाबले 80 फीसदी कम श्रद्धालु ही बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे। दरअसल एडीएम धारासिंह मीणा की अध्यक्षता में मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक में मेले में रोजाना करीब 35 हजार श्रद्धालुओं को ही ऑनलाइन पंजीयन से श्याम दर्शन करवाने का फैसला लिया गया है। इसमें भी दर्शन केवल उन्हीं भक्तों को होंगे जो 72 घंटे के भीतर की कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाएंगे। फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट लाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मेला मजिस्ट्रेट व दांतारामगढ एसडीएम अशोक कुमार रणवां, श्रीमाधोपुर एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता, पालिका अध्यक्ष ममता देवी, ईओ कमलेश कुमार मीणा, प्रशासनिक सुधार अधिकारी राकेश लाटा, रींगस सीओ बनवारीलाल, थानाप्रभारी पूजा पुनियां, बीसीएमचो डॉ. सुनिल धायल, सीएचसी प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल, कमेटी व्यवस्थापक संतोष शर्मा, विकाश शर्मा, पटवारी जगदीश बिजारणियां, सफाई निरीक्षक विरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
भंडारों व निशान पर पाबंदी
मेले में भंडारों व निशान पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी। मेले में सेवा देने वाले सभी विभागों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा मेले में भीड़ का दबाव बढने पर पंजीयन की संख्या भी बढ़ाने, धुलंडी पर मंदिर बंद रखने, डीजे, झूले, बाहर से आने वाली झांकियों, पालिका द्वारा लगने वाली अस्थाई दुकानों, धर्मशालाओं में होने वाले भजन-कीर्तन पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी। धर्मशाला, होटल व गेस्ट हाउस में 3 दिन तक ही श्रद्धालुओं को ठहरा सकेंगे। एडीएम ने कहा कि मेले में सेवा देने वाले स्काउट गाइड, एनसीसी व स्वयंसेवकों की उम्र 18 साल से उपर हो।
मेडिकल की 17 टीम रखेगी निगरानी
एडीएम के मुताबिक मेले में 17 मेडिकल की टीमें रहेगी। जिनमें 300 का स्टाफ रहेगा। जांच के लिए 125 के करीब काउंटर लगाए जाएंगे। जिनपर स्वास्थ्य विभाग, कमेटी के गार्ड, पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। कमेटी की ओर से मेला मार्ग पर 30 लाख पानी के पाउच, 450 के करीब स्थाई और अस्थाई टॉयलेट सहित बेरिकेट्स, अग्निशमन, क्रेन, जिगजैग सहित तमाम व्यवस्थाएं प्रशासन व पुलिस की देखरेख में होगी। वहीं भक्तों सुरक्षा को देखते हुए 300 सीसीटीवी कैमरे संूपर्ण मेला क्षेत्र में रहेंगे। जिसका मुख्य कंट्रोल रूम पुलिस थाना व मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय रहेगा। एडीएम ने बैठक में मौजूद कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान को अपनी वेबसाइट आदि के जरिए मेले में क्या करें और क्या ना करने का संदेश देने का निर्देश दिया। एडीएम ने मेला मार्ग, पार्किंग, चारण व लखदार मैदान के बाद श्याम मंदिर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कमेटी, पालिका व सभी विभागों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। सभी कार्यो की 1 मार्च को समीक्षा होनी है।
अब 15 हजार को होंगे दर्शन
खाटूश्यामजी में बुधवार से दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा कर 15 हजार कर दिया गया है। एडीएम के आदेश पर कमेटी बुधवार से पंजीयन की संख्या बढाकर 15 हजार कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज