24 घंटे होंगे दर्शन
खाटूश्यामजी मेले की शुरुआत के साथ ही बाबा श्याम भक्तों को 24 घंटे दर्शन देना शुरू कर देंगे। 10 दिन तक श्रद्धालु दिन- रात श्याम बाबा के दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले तक मंदिर तय समय पर ही खुलने की व्यवस्था है।
ऑनलाइन पंजीयन व वैक्सीनेशन जरूरी
मेले में श्याम बाबा के दर्शन के लिए इस बार भी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। इसके अलावा बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट व वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाण दिखाना होगा। आधार कार्ड व वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाण प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए भी जरूरी होगा। जिसकी जांच के लिए तीन शिविर लगाए गए हैं। जांच में सही पाए जाने पर श्रद्धालुओं के हाथ पर मुहर लगाई जाएगी। जो ही मंदिर पहुंचने का प्रवेश कार्ड होगा।
3200 पुलिसकर्मी देंगे सेवाएं, एसपी ने ली बैठक
मेले में कानून व्यवस्था को लेकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने शनिवार शाम को पुलिस थाने में पुलिस अधिकारियों व जवानों की बैठक ली। जिसमें एसपी ने श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने देने के निर्देश जवानों को दिए। एसपी ने कहा कि हमें बताई गई पूरी ड्यूटी करनी है। ड्यूटी के समय मोबाइल चलाते पाए जाने पर उक्त जवान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेले में चैकिंग व सैक्टर ऑफिसर के प्रभारियों व सहप्रभारियों के दो वाट्सएप ग्रुप बनाए गए है। जिसमें हर घंटे की लोकेशन डालनी होगी। उन्होंने हिदायत दी कि बिना अनुमति के कोई भी जवान अपना प्वाइंट नहीं छोड़े। उन्होंने बताया कि शनिवार रात 9 बजे से पारी शुरू हो जाएगी। एएसपी रतनलाल भार्गव ने बताया कि मेले में 3200 पुलिसकर्मी मेले में अपनी सेवाएं देंगे। इस मौके पर सीओ रींगस सुरेन्द्र सिंह, सीआई शीशराम ओला, थाना प्रभारी रिया चौधरी आदि मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं को ये शर्तें करनी होगी पूरी
- मेले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
- प्रदेश के बाहरी श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर टेस्ट व कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज की अनिवार्यता होगी।
- भंडारों व लाउड स्पीकर के साथ भजन कीर्तन पर रोक होगी।
- प्रसाद व माला चढ़ाने पर रोक रहेगी।