होटल में रुके थे अपहरणकर्ता, साथ ले गया होटल मालिक का बेटा
पुलिस सुत्रों से मिली जानजानकारी के अनुसार अनमोल को अगवा कर अपहरणकर्ता खंडेला में पलसाना रोड स्थित एक होटल में ले आए थे। जहां उसे एक कमरे में रखा। गुरुवार सुबह जब होटल मालिक का बेटा होटल गया तो अपहरणकर्ता कहीं गए हुए थे ओर अनमोल ने खिड़की से अपने अपहरण की जानकारी उसे दे दी। इसके बाद होटल मालिक का बेटा उसे अपनी दुकान पर ले गया। जहां से उसे साथ लेकर एक पार्टी से रुपए लेने गुढा की तरफ चला गया। इसी बीच अनमोल ने उसके बेटे से अपने पिता को फोन कर दिया। जिसके बाद सक्रीय हुई दौसा, झुंझुनूं व खंडेला पुुलिस की संयुक्त टीम ने उसे सीकर- झुंझुनूं बॉर्डर पर दस्तयाब कर लिया। इस बीच दौसा एएसपी लालचंद कयाल भी टीम के साथ खंडेला पहुंचे। जहां से कागजी कार्यवाही के बाद अनमोल को दौसा ले जाया गया।
फर्जी नंबर प्लेट लगी कार से किया था अपहरण
गौरतलब है कि दौसा के बांदीकुई में निजी कॉलेज में पढऩे वाले प्रथम वर्ष के छात्र अनमोल अरोड़ा का 25 अप्रैल को कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। कार बिना नम्बरों की थी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की। लेकिन, अनमोल व आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अपहरणकर्ताओं की कार के फुटेज मिले। जिस पर लगी नम्बर प्लेट फर्जी पाई गई। इसके बाद से पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर अनमोल की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें गुरुवार को सफलता मिली।