18 अप्रेल की हाजरी में मिला गायब
उप कारापाल रमेश कुमार पुरोहित ने बताया 18 अप्रेल की शाम बंदी विजय कुमार हाजरी के समय उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे दिन सुबह 19 अपे्रल को भी वह हाजरी के समय उपस्थित नहीं हुआ। इस पर उसकी तलाश की गई। परिजनों और रिश्तेदारों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन वह घर पर भी नहीं पहुंचा। ऐसे में जेल में तैनात हैडकांस्टेबल कमलेश कुमार शर्मा की ओर से उद्योग नगर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को पकडऩे के लिए अलग टीम का गठन किया गया है।