VIDEO : यहां के लोगों ने पहली बार देखी इतनी बड़ी ‘शवयात्रा’, सैकड़ों महिलाएं भी हुईं शामिल, 4 घंटे तक जाम रहीं सडक़ें
सीकरPublished: Sep 04, 2017 09:43:26 pm
सीक में यह नजारा देखने के बाद हर कोई यह कहता रहा कि कई सालों में ऐसी भीड़ नहीं देखी।
सीकर। सम्पूर्ण कर्ज माफी और फसलों को उचित मूल्य दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर महापड़ाव डाले हजारों किसान सोमवार को सडक़ों पर उतर आए। किसानों ने पूरे शहर में मुख्यमंत्री के पुतले की शवयात्रा निकाली। किसानों का रैला इस कदर उमड़ा कि पूरा शहर थम गया।