scriptKumbharam lift issue in Neemkathana | SPECIAL: पांच दशक से था नीमकाथाना जिला ही मुद्दा, अब कुम्भाराम लिफ्ट के दावे-वादे | Patrika News

SPECIAL: पांच दशक से था नीमकाथाना जिला ही मुद्दा, अब कुम्भाराम लिफ्ट के दावे-वादे

locationसीकरPublished: Nov 09, 2023 11:38:09 am

Submitted by:

Mukesh Kumawat

नीमकाथाना. पहले हर चुनाव में यहां नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग गूंजती, लेकिन इस बार दावे और वादों की सियासत का मिजाज थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि नीमकाथाना अब जिला बन चुका है। अब यहां पानी के मुद्दे को भुनाया जा रहा है।

SPECIAL: पांच दशक से था नीमकाथाना जिला ही मुद्दा, अब कुम्भाराम लिफ्ट के दावे-वादे
SPECIAL: पांच दशक से था नीमकाथाना जिला ही मुद्दा, अब कुम्भाराम लिफ्ट के दावे-वादे

मुकेश कुमावत

नीमकाथाना. पहले हर चुनाव में यहां नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग गूंजती, लेकिन इस बार दावे और वादों की सियासत का मिजाज थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि नीमकाथाना अब जिला बन चुका है। अब यहां पानी के मुद्दे को भुनाया जा रहा है। पार्टी में हमेशा सजग रहने वाली नीमकाथाना विधानसभा सीट पर इस बार भी कांग्रेस व भाजपा की आमने-सामने की टक्कर है। क्षेत्र में चुनाव अभियान जोरों पर है, देर रात तक प्रत्याशी मतदाताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि चुनाव प्रचार का दीवाली बाद ही रफ्तार पकड़ेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.