सीकर

हर्ष पर्वत पर भूस्खलन, हादसा टला, एहतियातन बंद कराया रास्ता

Landslide on Harsh mountain, accident averted, road closed
हर्ष पर्वत पर भूस्खलन, हादसा टला, प्रशासन ने बंद कराया रास्ता

सीकरJul 02, 2022 / 07:51 pm

Gaurav

हर्ष पर्वत पर भूस्खलन, हादसा टला, एहतियातन बंद कराया रास्ता

Landslide on Harsh mountain, accident averted, road closed
-हर्ष पर्वत से गिरे पत्थर, एहतियातन रास्ते को किया बंद
-सुगम व सुरक्षित मार्ग बनाने के लिए कमेटी का गठन
-कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगी हर्ष की राहें


सीकर. सीकर (sikar) में पिछले तीन दिन से जारी बारिश की वजह से शनिवार(saturday) तडक़े हर्ष पर्वत(harsh) पर भूस्खलन(landslide) की वजह से कई चट्टाने सडक़ पर आ गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। सुबह इलाके के लोग घूमने गए तो भूस्खलन का पता लगा। इलाके के लोगों की सूचना पर सीकर तहसीलदार अमीलाल मीणा व गिरदावर कमलेश सैनी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रशासन ने पहाडिय़ों से पत्थरों को हटवाया और मौके पर गार्ड तैनात किया। इधर, सीकर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शनिवार देर शाम जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सडक़ मार्ग को आगामी आदेशों तक बंद करवा दिया है। कलक्टर ने बताया कि जन सुरक्षा को देखते हुए एक समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मार्ग को खुलवाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष तहसीलदार धोद होंगे। जबकि अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सीकर, सहायक वन संरक्षक सीकर, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग नीमकाथाना, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर सीकर को समिति में सदस्य नियुक्त किया है। कलक्टर ने समिति के अध्यक्ष को तीन दिन में रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए है। इधर, लोगों का कहना है कि पिछले दिनो हर्ष पर्वत की सडक को चौडा करने के लिए नीचे से पत्थर व मलबा हटाया गया था। इस वजह से भी भूस्खलन होने की बात सामने आ रही है।

पिछले साल टूटी सडक़ की वजह से नहीं जा सके थे पर्यटक
मानसून सीजन में हर्ष पर पिछले तीन दिनों में चार हजार से अधिक पर्यटक पहुंच चुके है। रविवार को भी दो हजार से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की आस थी। लेकिन रविवार को रास्ता बंद होने की वजह से पर्यटकों का हर्ष घूमने का सपना टूट गया है। पिछले साल पर्यटक टूटी सडक़ की वजह से नहीं जा सके थे।

Home / Sikar / हर्ष पर्वत पर भूस्खलन, हादसा टला, एहतियातन बंद कराया रास्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.