आधी रात को हुआ समझौता
जिला प्रशासन व प्रदर्शनकारियों के बीच समझौता देर रात करीब 12.30 बजे हुआ। इससे पहले प्रदर्शनकारियों की जिला प्रशासन से तीन दौर की वार्ता विफल रही। इस बीच जयपुर से भी बार संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आखिरकार रात 12 बजे जब वार्ता हुई तो दोनों पक्षों में सहमति बन गई।
एसडीएम के आते ही लगाई थी आग
गौरतलब है कि खंडेला कोर्ट में गुरुवार को वकील हंसराज मावलिया ने एसडीएम राकेश कुमार व खंडेला थानाधिकारी घासीराम मीणा पर भ्रष्टाचार व धमकी देने का आरोप लगाते हुए खुद पर पैट्रोल डालकर आग लगा ली थी। जिसके बाद वह एसडीएम कक्ष में पहुंच गया। जहां उसने एसडीएम को पकडऩे की कोशिश की। एसडीएम ने उसे छिटकते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच नजदीकी लोगों ने भी बीच बचाव करते हुए उसकी आग बुझाई। फिर झुलसी हालत में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके साथ ही वकीलों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम कोर्ट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच शुक्रवार को जब हंसराज का शव जयपुर से आया तो उसे भी प्रदर्शनकारियों ने अपने पास ही रखकर अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया था। जो अब मांगों पर सहमति के बाद ही उठाया गया है।