थैली में लाया पैट्रोल, एसडीएम के आते ही लगाई आग
जानकारी के अनुसार आत्मदाह का आरोपी वकील हंसराज मावलिया है। जो कोर्ट में एक थैली में पैट्रोल भरकर लाया था। उसके पास एक शीशी में जहरीला पदार्थ भी था। एसडीएम राकेश कुमार के जनसुनवाई के सिलसिले में बाहर होने पर वह पहले तो इंतजार करता रहा। बाद में जैसे ही एसडीएम ऑफिस पहुंचे तो कुछ देर में ही ऑफिस में घुसकर उसने खुद पर पैट्रोल डाल लिया और आग लगाकर एसडीएम कक्ष में पहुंच गया। जहां वह एसडीएम को पकडऩे लगा। एसडीएम ने उसे छिटकते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच नजदीकी लोगों ने भी बीच बचाव करते हुए उसकी आग बुझाई। फिर झुलसी हालत में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया।
जहर खाकर किया आत्मदाह, एसडीएम के भी हाथ जले
आत्मदाह करने वाले वकील के बैग से पैट्रोल की थैली के साथ जहरीले पदार्थ की एक शीशी मिली है। जो आधी खाली है। ऐसे में आशंका है कि उसने जहरीला पदार्थ खाने के बाद आत्मदाह का प्रयास किया है। फिलहाल घटना में खुद के बचाव में एसडीएम राकेश कुमार के हाथ भी हल्के से झुलस गए। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है।
दमकल ने शांत की धुंआ
घटना के बाद एसडीएम कोर्ट में चारों ओर धुंआ ही धुंआ हो गया। जिसे बाद में मौके पर पहुंची दमकल ने पानी डालकर बुझाया। घटना के दौरान मौके व अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।