scriptLecturer along with friend raped 12th student | सरकारी स्कूल के व्याख्याता ने दोस्त के साथ मिलकर किया 12वीं की छात्रा का बलात्कार, खुद फरार, साथी को कठोर कारावास | Patrika News

सरकारी स्कूल के व्याख्याता ने दोस्त के साथ मिलकर किया 12वीं की छात्रा का बलात्कार, खुद फरार, साथी को कठोर कारावास

locationसीकरPublished: Oct 13, 2022 03:37:09 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

राजस्थान के सीकर जिले में एक व्याख्याता ने पहले तो खुद दो बार 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, फिर दोस्त के साथ मिलकर उसे बलात्कार का शिकार बना लिया।

सरकारी स्कूल के व्याख्याता ने दोस्त के साथ मिलकर किया 12वीं की छात्रा का बलात्कार, खुद फरार, साथी को कठोर कारावास
सरकारी स्कूल के व्याख्याता ने दोस्त के साथ मिलकर किया 12वीं की छात्रा का बलात्कार, खुद फरार, साथी को कठोर कारावास

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक व्याख्याता ने पहले तो खुद दो बार 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, फिर दोस्त के साथ मिलकर उसे बलात्कार का शिकार बना लिया। घटना के बाद व्याख्याता फरार हो गया जबकि उसका दोस्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिसे पोक्सो कोर्ट-2 ने सात साल के कठोर कारावास के साथ 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सात साल पुराने मामले में न्यायाधीश अशोक चौधरी ने ये सजा सुनाई है। आरोपी व्याख्याता अब भी फरार है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.