सीकर

SIKAR: खेल-खेल में 3 साल के बच्चे की जिंदगी पड़ी जोखिम में, इस तरकीब बच पाई जान

महेन्द्र योगी ने खेल खेल में एक देगची में सिर डाल दिया। देगची में सिर फंस जाने पर रोने की आवाज सुनकर बच्चे की मां रोने की आवाज सुनकर अंदर गई।

सीकरOct 25, 2016 / 06:33 pm

vishwanath saini

नांगल में खेल खेल में तीन साल के बच्चे के सिर में देगची फंस गई। जिससे बच्चे को तीन घंटे परेशानी झेलनी पड़ी व अंत में देगची को काटकर सिर को मुक्त किया गया।

जानकारी के अनुसार गांव नांगल निवासी कुंदन योगी के तीन वर्षीय पुत्र महेन्द्र योगी ने खेल खेल में एक देगची में सिर डाल दिया। देगची में सिर फंस जाने पर रोने की आवाज सुनकर बच्चे की मां रोने की आवाज सुनकर अंदर गई।

तब पता चला आसपास के लोगो ने सिर मे फंसे देगची को निकालने का काफी प्रयास किया किंतु सफलता नहीं मिली। बाद में सावधानी से देगची को काटकर बच्चे के सिर से निकाला गया। गनीमत रही कि बच्चे के रोने की आवाज से मां को तुरंत पता चल गया नहीं तो दुर्घटना हो जाती।

Hindi News / Sikar / SIKAR: खेल-खेल में 3 साल के बच्चे की जिंदगी पड़ी जोखिम में, इस तरकीब बच पाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.