scriptजीवन है अनमोल : जिले में इन 17 पॉइन्ट पर हर वक्त मंडराती हैं मौत, जाने से पहले आप भी रहे सावधान | Life is precious campaign 17 death points in sikar district must know | Patrika News

जीवन है अनमोल : जिले में इन 17 पॉइन्ट पर हर वक्त मंडराती हैं मौत, जाने से पहले आप भी रहे सावधान

locationसीकरPublished: Apr 17, 2018 09:22:56 am

Submitted by:

Vinod Chauhan

जिले में 17 ऐसे स्थान ‘डैथ पॉइन्ट’ बन चुके हैं जहां आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

Life is precious campaign 17 death points in sikar district must know, death point on national highway in sikar, death point in shekhawati

जोगेन्द्र सिंह गौड़, सीकर.

जिले में 17 ऐसे स्थान ‘डैथ पॉइन्ट’ बन चुके हैं जहां आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। हाल ही में जिला पुलिस की ओर से कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे के अनुसार गत चार साल में 17 चिन्हित इन स्थानों पर 182 सडक़ हादसों में 215 लोग घायल हुए तो 123 की जान चली गई।


दुर्घटना के पीछे कई कारण
इन सडक़ हादसों के पीछे कई कारण थे। जिनमें वाहन चालक की लापरवाही के अलावा इन जगहों पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड नहीं लगे हुए थे। स्टेट हाइवे सहित दो अन्य सडक़ों पर आने वाले दस कटों के कारण लोगों की जान चली गई थी। इन्हें ध्यान रख योजना बनानी होगी।


ये हो सकते हैं प्रयास
इन जगहों पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर व चेतावनी बोर्ड सुनिश्चत जगह लगाए जा सकते हैं। कट बंद करवाकर एलईडी बोर्ड के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किए जाने की जरूरत है। इसके अलावा यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंपलेट्स वितरित करना और स्लोगन लिखवाए जाने की आवश्यकता है।


जिले में हादसों के पॉइन्ट
स्थान संबंधित पुलिस थाना मौत
1.गुर्जरों की ढाणी से शेखावाटी होटल तक सदर, सीकर 6
2.गोरबंद होटल बेरी दादिया 9
3.बस स्टैंड से बेरी दादिया 15
4.नला का बालाजी कुड़ली दादिया 9
5.कोटड़ी लुहारवास बस स्टैंड के पास खंडेला 5
6.छाजणा बस स्टैंड के पास खंडेला 7
7.सीलपुर थोई 3
8.कल्यापुरा रोड थोई 5
9.दांता दांतारामगढ़ 3
10.रामगढ़ दांतारामगढ़ 4
11.उमड़ा दांतारामगढ़ 3
12.कुली दांतारामगढ़ 9
13.सालासर रोड तन भुमा छोटा लक्ष्मणगढ़ 9
14.भारनी रींगस 13
15.महरोली रींगस 13
16.रैवासा रानोली 6
17.दूध वालों का बास बस स्टैंड से आगे खंडेला 4

ट्रेंडिंग वीडियो