शटडाउन लेकर कर रहा था काम, फिर दौड़ा करंट
जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर कस्बे के स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी चौराहे पर लाइनमैन सुरजभान बिजली के एक पोल पर लाइनों की मरम्मत कर रहा था। इसके लिए उसने शटडाउन भी कर रखा था। लेकिन, अचानक बिजली की लाइन में करंट दौड़ गया। जिससे वह बिजली के तारों पर ही लटका रह गया। बाद में बिजली की लाइन कटवाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।
दस मिनट तक हवा में लटका रहा लाइनमैन
करंट लगते ही सूरजभान बिजली के तारों से ही चिपक गया। जिसे देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ हो गई। आसपास के लोगों ने ही बिजली विभाग के अधिकारियों तथा जीएसएस पर फोन कर हादसे की सूचना देकर बिजली की सप्लाई बंद करवाई। जिसके बाद लाइनमैन को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान वह करीब 10 मिनट तक तारों पर झूलता रहा।
मीडिया से बचते दिखे लाइनमैंन, ठेके का कर्मचारी था लाइनमैन
हादसे के बाद अस्पताल में पहुंचे सिटी जेईएन सरवन कुमार से मीडिया ने जब मामले में बात की तो वे टालमटोल करते दिखे। बाद में अस्पातल में बढ़ी भीड़ का आक्रोश बढ़ा तो उन्होंने जुबां खोली। उन्होंने बताया कि सूरजभान ठेकेदार के अधीन कार्य करता है। बिजली पोल पर चढऩे से पहले उसने शटडाउन लिया था। लेकिन, बाद में अचानक उसमें करंट दौड़ गया। जिसकी जांच करवाई जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।