8 से 12 अप्रेल तक होगी नीलामी
Wine की दुकानों के लिए गारंटी में छूट के प्रावधान के बाद आबकारी विभाग ने सीकर जिले में दुकानों की नीलामी की फिर से तैयारी कर ली है। आबकारी अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि आठ अप्रेल से जिले में फिर से नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो ऑनलाइन होगी। नीलामी ये प्रक्रिया 12 अप्रेल तक होगी। जिसमें कोई भी कारोबारी शामिल हो सकता है।
महज 24 Wine Shop हुई थी नीलाम
इससे पहले सरकार के दुकान के लाइसेंस नवीनीकरण की छूट का भी आबकारी विभाग को ज्यादा फायदा नहीं मिला। जिले की 337 में से 98 दुकानदारों ने ही अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाया। इसके बाद विभाग ने ई-नीलामी से दुकान बेचने का प्रयास किया। लेकिन, 22 से 30 मार्च तक की गई ई-नीलामी की प्रकिया में महज 24 दुकानों की ही नीलामी हो पाई। ऐसे में विभाग की परेशानी बढ़ गई थी। अब गारंटी में छूट से विभाग को एक बार फिर शराब की दुकानों के नीलाम होने की उम्मीद लगी है।
अवैध शराब का बढ़ा कारोबार
इससे पहले जिले में पर्याप्त शराब की दुकानों की नीलामी नहीं होने से जिले में अवैध शराब का कारोबार भी फलने- फूलने लगा था। जिसके खिलाफ आबकारी विभाग ने विशेष अभियान भी चलाया। अभियान के तहत अब तक 24 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 9 मामलों में 50 लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। आबकारी विभाग के अनुसार अभियान 30 अप्रेल तक जारी रहेगा।