scriptसीकर एक्सीडेंट : सरदारशहर-रतनगढ़ के लोगों पर बरसा कहर, 3 शवों की अभी भी शिनाख्त नहीं | List of killed and injured passengers of sikar road accident | Patrika News

सीकर एक्सीडेंट : सरदारशहर-रतनगढ़ के लोगों पर बरसा कहर, 3 शवों की अभी भी शिनाख्त नहीं

locationसीकरPublished: Jan 03, 2018 02:05:33 pm

Submitted by:

vishwanath saini

सीकर. जयपुर-बीकानेर हाईवे 11 पर बुधवार सुबह हुए सडक़ हादसे का शिकार होने वाले सर्वाधिक यात्री चूरू जिले के हैं।

SIkar Accident
सीकर. जयपुर-बीकानेर हाईवे 11 पर बुधवार सुबह हुए सडक़ हादसे का शिकार होने वाले सर्वाधिक यात्री चूरू जिले के हैं। लोक परिवहन की बस चूरू जिले के सरदारशहर से ही जयपुर के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद उसे रतनगढ़, फतेहपुर व सीकर होते हुए जयपुर जाना था, मगर रास्ते में रोलसाहबसर गांव के पास एक रोडवेज बस को ओवरटेक करने के लिए चक्कर में लोक परिवहन बस की ट्रोले से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे 11 जनों की मौत हो गई। मृतकों में से सात चूरू जिले के सरदारशहर व रतनगढ़ इलाके के थे। एक खुद बस चालक था और शेष तीन मृतकों की अभी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
VIDEO सीकर एक्सीडेंट : ये शख्स है 11 मौतों का सबसे चश्मदीद गवाह, बताई हादसे की असली वजह

सीकर सड़क हादसे में मृतक
बरकत अली, वार्ड चार सरदारशहर चूरू, मनीराम सरदारशहर चूरू, सिराजुद्दीन वार्ड 29 सरदारशहर चूरू, नोपाराम ठीठावता रतनगढ़ चूरू, राजेन्द्र गोगासर सरदारशहर चूरू, गोपीराम बिकमसरा चूरू, शकीला रतनगढ़, बस चालक सुरेन्द्र सिंह। हादसे में मारे गए 11 में से शेष तीन की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Sikar Accident : वर्ष 2018 में राजस्थान का सबसे बड़ा सड़क हादसा, 11 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए

सीकर सड़क हादसे में घायल
निरंजन कुमार रतनगढ़, जगवीर, पवन कुमार सरदाशहर, किशोर कुमार रतनगढ़, राजू सरदारशहर, श्याम लाल सरदारशहर, युकेन्द्र रतनगढ़, अशोक रतनगढ़, सांवरमल रायसिंहनगर, हरजन नोवता, अनिल सिंह, राजेश रतनगढ़, मुबारिक रतनगढ़, अरमान, शम्भूसिंह, सुभाष रतनगढ़, राकेश बीरमसर, दशरथ सिंह सरदारशहर, सुरेन्द्र आदि घायल हुए हैं।
सीकर में NH 11 पर हादसे के बाद दो हिस्सों में बटी लोक परिवहन बस, 11 यात्रियों की मौत, 7 मृतक चूरू जिले के

ट्रोला भी हुआ क्षतिग्रस्त
रोलसाहबसर के पास हुए इस एक्सीडेंट में ट्रोले के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद ट्रोला सडक़ किनारे मिट्टी में जाकर फंस गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो