scriptदादा ने पोती की शादी के लिए उधार लिए थे रुपए, कार सवार बदमाश फिल्मी स्टाइल में लूट ले गए | loot in filmy style with merchant of 81 thousand in sikar | Patrika News

दादा ने पोती की शादी के लिए उधार लिए थे रुपए, कार सवार बदमाश फिल्मी स्टाइल में लूट ले गए

locationसीकरPublished: Aug 10, 2019 12:14:30 pm

Submitted by:

Naveen

Loot With Merchant of 81 Thousand in Sikar : शहर के रामलीला मैदान इलाके में शुक्रवार रात फिल्मी स्टाइल ( Loot in Filmy Style ) में व्यापारी से लूट हो गई। कार में सवार हो कर बदमाशों ने मारपीट कर बुजुर्ग व्यापारी से 81 हजार रुपए लूट लिए तथा फरार हो गए।

Loot With Merchant of 81 Thousand in Sikar : शहर के रामलीला मैदान इलाके में शुक्रवार रात फिल्मी स्टाइल ( Loot in Filmy Style ) में व्यापारी से लूट हो गई। कार में सवार हो कर बदमाशों ने मारपीट कर बुजुर्ग व्यापारी से 81 हजार रुपए लूट लिए तथा फरार हो गए।

दादा ने पोती की शादी के लिए उधार लिए थे रुपए, कार सवार बदमाश फिल्मी स्टाइल में लूट ले गए

सीकर.

loot with merchant of 81 Thousand in Sikar : शहर के रामलीला मैदान इलाके में शुक्रवार रात फिल्मी स्टाइल ( Loot in Filmy Style ) में व्यापारी से लूट हो गई। कार में सवार हो कर बदमाशों ने मारपीट कर बुजुर्ग व्यापारी से 81 हजार रुपए लूट लिए तथा फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा।

घटना के बाद भय का माहौल
कोतवाली पुलिस के अनुसार पीडि़त रामलीला मैदान इलाके का रहने वाला तुलसीराम थावानी है। तुलसीराम की सूरजपोल गेट के पास कमल ***** हाउस नाम से जूते चप्पल की दुकान है। वह रोज की तरह दुकान बंद करके साइकिल से घर जा रहे थे। उनके पास दो जेब में एक लाख 86 हजार रुपए थे। रामलीला मैदान में अचानक सफेद रंग की कार आई और उनकी साइकिल के सामने लगा दी। कार में चार बदमाश सवार थे। तुलसीराम कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उनसे मारपीट कर एक जेब में रखे 81 हजार रुपए निकाल लिए और कार में बैठकर फरार हो गए। इस दौरान घबराए तुलसीराम को आसपास के लोगों ने संभाला और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी श्रीचंद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर नाकाबंदी करवाई। बाद में पीडि़त ने कोतवाली थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज करवा बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

महंगे शौक पूरे करने लिए कोचिंग के छात्र ने दोस्त के साथ बनाया गिरोह, वारदात के बाद करते पार्टी


दूसरी जेब में रखे रुपए बचे
तुलसीराम ने बताया कि उनकी एक जेब में 81 हजार तथा दूसरी जेब में एक लाख पांच हजार रुपए थे। बदमाशों ने जल्दबाजी में एक जेब में रखे निकाले और आसपास के लोगों ने कार सवार बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे बहड़ सर्किल होते हुए राणी सती की तरफ भाग छूटे। इससे दूसरी जेब में रखे एक लाख पांच हजार रुपए बच गए।

शादी के लिए उधार लिए थे
बुजुर्ग की पोती की नवंबर में शादी है। उसके लिए कपड़े और बाकी की खरीदारी के लिए 80 हजार रुपए उधार लिए थे। लेकिन, घर पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने रुपए लूट लिए।


सदमे में है व्यापारी व लोगों में आक्रोश
लूट की घटना के बाद पीडि़त व्यापारी सदमे की हालत में है। तुलसीराम की उम्र करीब 70 साल है। वे अचानक हुई घटना से सहम गए तथा बोलने में भी घबरा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि वे वारदात के बाद बुरी तरह भयभीत हैं और ढंग से बोल भी नहीं पा रहे हैं । इधर व्यापारी से लूट की घटना से इलाके के लोगों व व्यापारियों में भी आक्रोश है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो