scriptराजस्थान में लोटस डेयरी ने करोड़ों का टैक्स चोरी कर सरकार को लगाया चूना, ऐसे सामने आया मामला | lotus dairy palsana Tax evasion of crores rupess sikar news | Patrika News

राजस्थान में लोटस डेयरी ने करोड़ों का टैक्स चोरी कर सरकार को लगाया चूना, ऐसे सामने आया मामला

locationसीकरPublished: May 24, 2018 09:39:59 am

Submitted by:

Vinod Chauhan

लोट्स डेयरी को नियम विरूद्ध स्वीकृति देने के कारण दो साल में सवा करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला गूंजा।

lotus dairy palsana Tax evasion of crores rupess sikar news

राजस्थान में लोटस डेयरी ने टैक्स चोरी कर सरकार को लगाया करोड़ों चूना, ऐसे सामने आया मामला

सीकर/पलसाना.

पलसाना कृषि उपज मंडी समिति की बोर्ड बैठक में बुधवार को मंडी समिति सीकर की ओर से मंढा गांव में लोट्स डेयरी को नियम विरूद्ध स्वीकृति देने के कारण दो साल में सवा करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला गूंजा। जिसमें अधिकारियों ने निदेशालय को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंषा की है। मामले के अनुसार, मंढ़ा स्थित लोटस डेयरी ने करीब दो वर्ष पहले डेयरी में तैयार होने वाले दूध को कृषि उत्पाद में बताकर टैक्स में 50 फीसदी छूट का सीकर मंडी में आवेदन किया। सीकर मंडी ने 23 मार्च 2016 को लोटस डेयरी प्रबंधन को घी के उत्पादन पर 7 साल के लिए टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने की स्वीकृति दी थी।


प्रस्ताव पारित किया, अब होगी वसूली
मंडी टैक्स चोरी का मामला सामने आने के बाद मंडी समिति के संचालन मंडल की बुधवार को बैठक हुई। बैठक लोटस डेयरी के खिलाफ कार्रवाई करने और चोरी किए गए टैक्स की वसूली को निदेशालय भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया। अधिकारियों की माने तो निदेशालय की ओर से मिलने वाले आदेशों के बाद डेयरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और टैक्स की वसूली के प्रयास किए जाएंगे।


ऐसे सामने आया मामला
टैक्स में पचास प्रतिशत छूट को लेकर डेयरी को घी के उत्पादन में पचास प्रतिशत टैक्स की छूट का लाभ मिलने लगा। जिसका टैक्स सीकर मंडी में जमा होता था। हाल में पलसाना मंडी के सीकर मंडी से अलग होकर नए बोर्ड के गठन और अलग से सचिव की नियुक्ति होने के बाद यह टैक्स पलसाना मंडी में ही जमा होने लग गया। पलसाना मंडी में जब डेयरी का प्रतिनिधि टैक्स जमा करवाने के लिए आया तो मंडी सचिव ओमप्रकाश ने मामले को देखा और टैक्स में छूट देने के पूरे मामले की पड़ताल की। जांच में सामने आया कि लोटस डेयरी ने अब तक मंडी को करीब एक करोड़ 26 लाख रुपयों के टैक्स के रूप में चपत लगा दी है।


मिलीभगत का संदेह
निजी डेयरी को घी के उत्पादन के लिए लगने वाले मंडी टैक्स में पचास प्रतिशत की छूट दे दी गई और वहीं पलसाना स्थित राज्य सरकार के उपक्रम सरस डेयरी को इस प्रकार की कोई छूट नही दी गई। जिससे मामले भ्रष्टाचार की बू आ रही है। ऐसे में अब मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर किन नियमों के तहत सीकर मंडी के अधिकारियों ने निजी डेयरी को टैक्स में छूट देने की स्वीकृति दी है


निदेशालय को कराया अवगत
डेयरी की ओर से टैक्स जमा करवाने के दौरान सामने आए मामले की जांच कर ली है। निदेशालय को अवगत करवा दिया है। वहां से आदेश मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -ओमप्रकाश, सचिव, पलसाना कृषि उपज मंडी

मामले की जानकारी लगी तो बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पारित किया गया है और नियम विरूद्ध ली जा रही छूट को बंद करने के साथ ही प्रस्ताव को निदेशालय भी भिजवाया है। -प्रभूसिंह गोगावास, अध्यक्ष पलसाना कृषि उपज मंडी


मंडी टैक्स की छूट के लिए डेयरी ने गलत तथ्य पेश किए हैं तो जांच कर टैक्स की वसूली की जाएगी। -देवेन्द्र सिंह, मंडी सचिव सीकर कृषि उपज मंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो