scriptघर पर अकेले प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया, परिजनों ने देखा तो कमरे में इस हाल में मिले दोनों | love couple try to suicide by eat sulfas poison in rajasthan sikar | Patrika News

घर पर अकेले प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया, परिजनों ने देखा तो कमरे में इस हाल में मिले दोनों

locationसीकरPublished: Jan 22, 2020 11:44:58 am

Submitted by:

Naveen

सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में पीपली नगर में मंगलवार दोपहर को प्रेमीयुगल ( Love couple ) ने सल्फास खा लिया। दोनों ही युवक ( Love Couple Try to Suicide in Sikar ) के कमरे में बेहोशी की अवस्था में मिले। दोनों को गंभीर अवस्था में एसके अस्पताल में लेकर आए।

घर पर अकेले प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया, फिर परिजनों ने देखा तो कमरे में इस हाल में मिले दोनों

घर पर अकेले प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया, फिर परिजनों ने देखा तो कमरे में इस हाल में मिले दोनों

सीकर.
सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में पीपली नगर में मंगलवार दोपहर को प्रेमीयुगल ( Love couple ) ने सल्फास खा लिया। दोनों ही युवक ( Love Couple Try to Suicide in Sikar ) के कमरे में बेहोशी की अवस्था में मिले। दोनों को गंभीर अवस्था में एसके अस्पताल में लेकर आए।

राजस्थान: फतेहपुर में फिर भीषण हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में 4 की दर्दनाक मौत

दोनों की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस जांच के लिए पहुंची। एएसआई प्रभुसिंह ने बताया कि किशन सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी पीपलीनगर चैनपुरा दादिया व वर्षा पुत्री रतनलाल निवासी पीपली नगर चैनपुरा दादिया है। दोनों युवक-युवती आसपास ही रहते है। मंगलवार दोपहर को किशन के मकान में कोई नहीं था। तब उसने युवती को घर में बुला लिया। दोनों ने कमरे में ही सल्फास खा लिया। कुछ देर के बाद युवक की दादी आई तो उसने दोनों को कमरे में बेहोश पड़े देखा। उसने तुरंत पड़ोस के लोगों को बुलाया। इसके बाद दोनों को एसके अस्पताल में लेकर पहुंचे।

दुनिया से एक साथ विदा हुए बचपन के 7 यार-दोस्त, एक साथ उठे जनाजे तो रो पड़ा पूरा गांव

प्रेमिका को कमरे पर बुलाया
पुलिस के अनुसार प्रेमी किशन सिंह घर पर अकेला ही था। उसने पहले प्रेमिका वर्षा को घर पर बुलाया। उसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। जिससे वह अचेत अवस्था में चले गए। इसी दौरान युवक की दादी ने कमरे में देखा तो दोनों बेहोश थे। दोनों का गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो