scriptPhoto Gallery: सर्दी से बचने के लिए खेतों ने ओढ़ी रजाई | Patrika News
सीकर

Photo Gallery: सर्दी से बचने के लिए खेतों ने ओढ़ी रजाई

5 Photos
3 years ago
1/5

न्यूनतम तापमान भी इस सीजन में 1.8 डिग्री तक पहुंच गया है। इसका असर खेती किसानी पर भी दिखने लगा है। लगातार गिरते तापमान के बीच किसानों को अब तापमान के ओर गिरने से पाला पडऩे की आशंका सताने लगी है।

2/5

जिसके चलते किसानों ने खेतों में फसलों का बचाव भी शुरू कर दिया है। इसके लिए किसान किसानों ने खेतों में लो टनल (Low Tunnel) लगाने शुरू कर दिए हैं।

3/5

ताकि पाले के असर से फसलों को बचाया जा सके। जिले के ग्रामीण इलाकों के खेतों में ऐसे कई टनल इन दिनों देखने को मिल रहे हैं।

4/5

किसानों का कहना है कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले सर्दी तेज पडऩे के आसार है। यूं तो सर्दी रबी की फसलों के लिए अच्छी है।

5/5

लेकिन, पाला फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में अब से ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को भी फतेहपुर में तापमान चार डिग्री दर्ज हुआ है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.