Diwali 2022: आज वैधृति योग में आएगी मां लक्ष्मी, स्वागत में सजा शहर
सीकरPublished: Oct 24, 2022 10:13:08 am
सीकर. झिलमिल रोशनी व जगमग दीपों के बीच दिवाली का पर्व सोमवार को जिलेभर में आस्था व उल्लास से मनाया जाएगा।


दिवाली पर आज वैधृति योग में आएगी मां लक्ष्मी, स्वागत में सजा शहर,दिवाली पर आज वैधृति योग में आएगी मां लक्ष्मी, स्वागत में सजा शहर
सीकर. झिलमिल रोशनी व जगमग दीपों के बीच दिवाली का पर्व सोमवार को जिलेभर में आस्था व उल्लास से मनाया जाएगा। आतिशबाजी की उमंग के बीच घर से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक में मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना होगी। मां के सत्कार में तैयार व तत्पर शहर पूरी रात जागेगा। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि दिवाली की अमावस्या की तिथि शाम 5:25 बजे शुरू होगी। प्रदोषकाल में अमावस्या के साथ अभीष्ट फलदायी हस्त व चित्रा नक्षत्र से बने वैधृति योग में इस बार लक्ष्मी पूजन अभीष्ट फलदाई होगा।