scriptMaavath will be held in Rajasthan, severe cold again from December 31 | राजस्थान में पढ़ेगी मावठ, 31 दिसंबर से फिर तेज सर्दी, पढ़ें पूरी खबर | Patrika News

राजस्थान में पढ़ेगी मावठ, 31 दिसंबर से फिर तेज सर्दी, पढ़ें पूरी खबर

locationसीकरPublished: Dec 29, 2022 05:59:17 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बढ़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शेखावाटी सहित कई जिलों में बादलवाही के चलते न्यूमतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है।

winter_1914948_835x547-m_1961734_835x547-m.jpg

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बढ़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शेखावाटी सहित कई जिलों में बादलवाही के चलते न्यूमतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 31 दिसंबर से मौसम फिर पलटा खाएगा और मावठ के साथ सर्दी का असर तेज होगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.