scriptबाबा श्याम का लक्खी मेला….और भोलेनाथ की आराधना | mahashivratri khatu mela in this month | Patrika News

बाबा श्याम का लक्खी मेला….और भोलेनाथ की आराधना

locationसीकरPublished: Mar 04, 2021 06:58:47 pm

Submitted by:

Narendra

11 मार्च को महाशिवरात्रि का महापर्व, 17 मार्च से बाबा श्याम का लक्खी मेला

बाबा श्याम का लक्खी मेला....और भोलेनाथ की आराधना

बाबा श्याम का लक्खी मेला….और भोलेनाथ की आराधना

सीकर. हालांकि मार्च माह में यूं तो कई वार त्योहार हैं, लेकिन दो प्रमुख पर्वों के लिए भक्त अभी से तैयारी में लगे हैं। इनमें एक है 11 मार्च को महाशिवरात्रि का महापर्व और दूसरा है इसी माह खाटूश्याम बाबा का लक्खी मेला। भगवान शिव की उपासना का विशेष पर्व महाशिवरात्रि 11 मार्च को हैं। महाशिवरात्रि पर शहर के मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिरों में सामूहिक पूजा के आयोजन होंगे। इसकी वजह यह भी है कि इस बार महाशिवरात्रि शिव व सिद्धि योग में में आ रही है। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि शिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशीयुक्त चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी। इस दिन शिव योग बन रहा है। साथ ही इस दिन नक्षत्र घनिष्ठा रहेगा और चंद्रमा मकर राशि में विराजमान रहेगा। महाशिवरात्रि के दिन स्वयंभू शिवजी की पूजा की जाती है।
महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त
महाशिवरात्रि 11 मार्च, बृहस्पतिवार
निशिथ काल-11 मार्च की रात 12 बजकर 12 मिनट से 1बजकर 01 मिनट तक

महाशिवरात्रि पर चार पहर की पूजा की जाती है वह इस प्रकार है
रात्रि प्रथम प्रहर-11 मार्च शाम 06 बजकर 29 मिनट से 09 बजकर 32 मिनट तक
रात्रि द्वितीय प्रहर-11 मार्च की रात 9 बजकर 33 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक
रात्रि तृतीय प्रहर-11 मार्च की रात 12 बजकर 37 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक
रात्रि चतुर्थ प्रहर-मध्यरात्रि बाद 03 बजकर 41 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक
शिवरात्रि पारण समय 12 मार्च की सुबह 06 बजकर 34 मिनट से शाम 3 बजकर 02 मिनट तक
महाशिवरात्रि व्रत का महत्व
महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। अगर कन्या का विवाह काफी समय न हो रहा हो या किसी भी तरह की बाधा आ रही हो तो उसे महाशिवरात्रि का व्रत करना चाहिए। इस स्थिति के लिए यह व्रत बेहद फलदायी माना गया है। इस व्रत को करने से भगवान शिव का आर्शीवाद का प्राप्त होता है। साथ ही सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो