scriptMajor religious places of Shekhawati | शेखावाटी यानी धर्म की वाटी, ये हैं प्रमुख 24 धार्मिक स्थल | Patrika News

शेखावाटी यानी धर्म की वाटी, ये हैं प्रमुख 24 धार्मिक स्थल

locationसीकरPublished: Jan 01, 2023 12:42:33 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. शेखावाटी सेठों, शिक्षा व सैनिकों ही नहीं, आस्था की भी वाटी है। भक्ति रस की गंगा यहां पग- पग पर बहती है।

शेखावाटी यानी धर्म की वाटी, ये हैं प्रमुख 24 धार्मिक स्थल
शेखावाटी यानी धर्म की वाटी, ये हैं प्रमुख 24 धार्मिक स्थल

सीकर. शेखावाटी सेठों, शिक्षा व सैनिकों ही नहीं, आस्था की भी वाटी है। भक्ति रस की गंगा यहां पग- पग पर बहती है। जिनमें डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। पत्रिका के सीकर संस्करण के 24 वें स्थापना दिवस पर आज हम आपको ऐसे ही 24 प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां श्रद्धा की बयार हर समय बहती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.