सीकरPublished: Jan 01, 2023 12:42:33 pm
Sachin Mathur
सीकर. शेखावाटी सेठों, शिक्षा व सैनिकों ही नहीं, आस्था की भी वाटी है। भक्ति रस की गंगा यहां पग- पग पर बहती है।
सीकर. शेखावाटी सेठों, शिक्षा व सैनिकों ही नहीं, आस्था की भी वाटी है। भक्ति रस की गंगा यहां पग- पग पर बहती है। जिनमें डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। पत्रिका के सीकर संस्करण के 24 वें स्थापना दिवस पर आज हम आपको ऐसे ही 24 प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां श्रद्धा की बयार हर समय बहती है।