scriptराज्यसभा चुनाव में माकपा का सियासी ‘लॉकडाउन’ | makpa lockdown on rajyasabha election | Patrika News

राज्यसभा चुनाव में माकपा का सियासी ‘लॉकडाउन’

locationसीकरPublished: Jun 15, 2020 11:27:32 am

Submitted by:

Sachin

राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election) की वजह से प्रदेश में सियासी पारा गर्माया हुआ है। प्रदेश को 1974 से लगातार विधायक देने वाली पार्टी माकपा ने पिछले राज्यसभा चुनाव तक कभी मताधिकार का प्रयोग नहीं किया।

राज्यसभा चुनाव में माकपा का सियासी 'लॉकडाउन'

राज्यसभा चुनाव में माकपा का सियासी ‘लॉकडाउन’

सीकर. राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election) की वजह से प्रदेश में सियासी पारा गर्माया हुआ है। प्रदेश को 1974 से लगातार विधायक देने वाली पार्टी माकपा ने पिछले राज्यसभा चुनाव तक कभी मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पार्टी से जुड़े विधायकों के समर्थन के लिए सीताराम येचुरी से बातचीत होने का बयान देकर सभी को चौंका दिया। जबकि माकपा नेताओं का कहना है कि जब हमारा प्रतिनिधि ही नहीं है तो वोट किसे और क्यों देंगे। हालांकि माकपा इस बार के राज्यसभा चुनाव से पहले बैठक करेगी। इसके बाद ही कोई अंतिम निर्णय होगा।


अब तक के माकपा विधायक

विधायक — विधानसभा क्षेत्र — सत्र
मोहर सिंह — राजगढ़, चूरू — 1974

श्योपत सिंह — हनुमानगढ़ — 1978
त्रिलोक सिंह — फतेहपुर, सीकर — 1980

श्योपत सिंह — हनुमानगढ़ — 1985
हेतराम बेनीवाल — सांगरिया, श्रीगंगानगर– 1990

अमराराम — धोद, सीकर — 1993
अमराराम — धोद, सीकर — 1998

अमराराम — धोद, सीकर — 2003
अमराराम — दांतारामगढ़, सीकर — 2008

पेमाराम — धोद, सीकर –2008
पवन दुग्गल — अनूपगढ़, श्रीगंगानगर — 2008
बलवान पूनियां — भादरा, हनुमानगढ़ — 2018
गिरधारी महिया — डूंगरगढ़, बीकानेर — 2018


राजस्थान में कभी नहीं दिया वोट

1974 से हमारे राजस्थान में विधायक हैं। कभी भी हमारे विधायकों ने राजस्थान में राज्यसभा के उम्मीदवारों के लिए वोट नहीं किया है। भाजपा और कांगे्रस दोनों पूंजीपतियों की पार्टी है, इनसे हमारी विचारधारा ही नहीं मिलती। हमारी अपनी अलग परम्परा है।
वासुदेव शर्मा, सदस्य, केन्द्रीय कमेटी, सीपीआइएम


जल्द करेंगे बैठक


राजस्थान में हमारा कोई प्रतिनिधि नहीं तो वोट देने का सवाल ही नहीं आता। फिर भी पार्टी के सभी जिम्मेदार एक मंच पर बैठक रणनीति तैयार करेंगे, इसके बाद आगामी एक-दो दिन में कोई निर्णय लिया जाएगा।
अमराराम, राज्य सचिव, सीपीआइएम, राजस्थान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो