scriptपत्रिका शेखावाटी महोत्सव: कोरोना भगाने के लिए शहर के युवाओं ने लगाई दौड़ | marathon conduct in patrika shekhawati mahotsav | Patrika News

पत्रिका शेखावाटी महोत्सव: कोरोना भगाने के लिए शहर के युवाओं ने लगाई दौड़

locationसीकरPublished: Dec 26, 2020 12:13:02 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान पत्रिका (Rajasthan Patrika) के सीकर संस्करण के 22 वें स्थापना दिवस (Sikar Patrika Foundation day) समारोह के दूसरे दिन शनिवार को कोरोना (Corona Virus) जागरुकता मैराथन का आयोजन हुआ।

पत्रिका शेखावाटी महोत्सव: कोरोना भगाने के लिए शहर के युवाओं ने लगाई दौड़

पत्रिका शेखावाटी महोत्सव: कोरोना भगाने के लिए शहर के युवाओं ने लगाई दौड़

सीकर. राजस्थान पत्रिका (Rajasthan Patrika) के सीकर संस्करण के 22 वें स्थापना दिवस (Sikar Patrika Foundation day) समारोह के दूसरे दिन शनिवार को कोरोना (Corona Virus) जागरुकता मैराथन का आयोजन हुआ। जिसका आगाज जिला खेल स्टेडियम से हुआ। पत्रिका, नगर परिषद प्रशासन व स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में आयेाजित मैराथन को सभापति जीवण खां व खेल अधिकारी अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो सांवली रोड से बड़ा तालाब व रानी सती तिराहे से होती हुई नगर परिषद भवन पहुंची। इस दौरान शहर के काफी युवाओं ने मैराथन में हिस्सा लिया। जिन्होंने कोरोना जागरुकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए कोरोना जागरुकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में सीओ स्काउट बसंत लाटा, कैप्टन दुर्जन सिंह शेखावत, सीकर जिला ओलंपिक संघ के सचिव महेन्द्र सिंह पंवार, वालीबॉल प्रशिक्षक प्रकाश राम गोदारा, इस्लाम अली, बजरंग लाल दीक्षित, रामलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

कल रेसिपी प्रतियोगिता के साथ सीखेंगे आत्म रक्षा के गुर
पत्रिका के सीकर संस्करण के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जारी आठ दिवसीय पत्रिका शेखावाटी महोत्सव में रविवार को ऑनलाइन रेसिपी प्रतियोगिता होगी। इसी के साथ एसके स्कूल मैदान में आत्म रक्षा का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। 28 दिसम्बर को पत्रिका सक्सेस मंत्र में एक्सपर्टïï्स युवाओं को ऑनलाइन सफलता के मंत्र देंगे। इसी दिन निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन भी होगा। 29 दिसंबर बेस्ट मार्केट कॉम्पिटिशन व निशुल्क मास्क वितरण, 30 दिसंबर को जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़ों का वितरण तथा ऑनलाइन राजस्थानी गायन प्रतियोगिता तथा 31 दिसंबर को बेस्ट रेजोल्यूशन कॉम्पिटिशन का आयोजन होगा।


ऑनलाइन रेसिपी के लिए भेज सकते हैं वीडियो
पत्रिका शेखावाटी महोत्सव के तहत रविवार को ऑनलाइन रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रेसिपी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी अपनी पसंदीदा रेसिपी बनाकर उसका पूरा वीडियो, फोटो व रेसिपी विधी के साथ व्हाट्सएप नम्बर 9057531374 पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो