हत्या का दर्ज हुआ मामला
मृतका के भाई बबलू खान निवासी गोविंदगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी बहन सलमा बानो की शादी 4 अप्रैल 2017 को मंडा निवासी सफी मोहम्मद पुत्र अली बक्स के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति सफी और सास आशा देवी दहेज को लेकर परेशान करने लगे। सलमा को बार-बार पीहर से पैसे लाने के लिए तंग किया जाने लगा। सलमा 4 मई को ही अपने पीहर से ससुराल लौटी थी। गुरुवार देर शाम ससुराल से पीहर पक्ष के लोगों को सलमा की मौत की सूचना दी गई।
अस्पताल में लगी भीड़
शुक्रवार सुबह अस्पताल में पीहर पक्ष के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस ने पीहर पक्ष के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर है शांत करवाया और पोस्टमार्टम के लिए राजी करवाया।