सीकरPublished: Jul 26, 2023 12:59:43 pm
Sachin Mathur
Kargil Vijay Diwas 2023: सीकर. कसम मुझे इस माटी की, कुछ ऐसा मैं कर जाऊंगा...हां मैं इस देश का वासी हूं, इस माटी का कर्ज चुकाऊंगा।
Kargil Vijay Diwas 2023 : सीकर. कसम मुझे इस माटी की, कुछ ऐसा मैं कर जाऊंगा...हां मैं इस देश का वासी हूं, इस माटी का कर्ज चुकाऊंगा। करगिल की पहाडिय़ों में दुश्मन को मुंहतोड जवाब देते समय कुछ इसी जज्बे के साथ माटी का कर्ज चुका कर अमर हुए थे रामपुरा गांव के शहीद विनोद कुमार नागा। करगिल दिवस पर आज आपको शेखावाटी के इसी जांबाज दास्तां बताते है। ऑपरेशन विजय ( Opeartion Vijay ) के दौरान 30 मई 1999 में देश की सरहद की रक्षा करते हुए सिपाही विनोद कुमार नागा शहीद ( Martyr Vinod Kumar Naaga ) हो गए थे।