सीकरPublished: Dec 27, 2021 01:29:27 pm
Sachin Mathur
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी प्रांरभिक परीक्षा की पहली पारी का प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों के लिए उलझन भरा रहा।
सीकर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी प्रांरभिक परीक्षा की पहली पारी का प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों के लिए उलझन भरा रहा। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान व समसामयिक विषयों के अलावा तर्क शक्ति, हिंदी, अंग्रेजी व गणित के प्रश्न पूछे गए थे। जो कठिन लगे। खासतौर पर गणित के प्रश्नों ने तो अभ्यर्थियों को सिर खुजाने पर मजबूर कर दिया। संस्कृत कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकली चेतना माथुर ने बताया कि परीक्षा में सबसे कठिन पार्ट गणित का ही था। एसके स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र की अभ्यर्थी अनु सोनी व विमला कुमारी ने भी बताया कि प्रश्न पत्र उम्मीद के मुकाबले कठिन रहा। चार चरणों की परीक्षा में अब दूसरे चरण की परीक्षा रविवार दोपहर 2.30 बजे शुरु होगी। जो 4.30 बजे तक आयोजित होगी। तीसरे व चौथे चरण की परीक्षा सोमवार को दो पारियों में होगी।