रींगस में ट्रक तोला तो हुआ खुलासा
वेयर हाउस से रवाना किए गए ट्रकों में से एक ट्रक गेहूं लेकर रींगस में राशन डीलर के पास पहुंचा। राशन डीलर ने इस ट्रक का बाहर कांटे पर वजन करवाया तो 2.40 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। इस पर डीलर ने वहां पर दो अन्य कांटो पर भी वजन करवाया तो वह ही स्थिति हुई। बाद में इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट कंपनी को की गई। ऐसे में श्रीमाधोपुर में ही खड़े पांच अन्य ट्रकों का वजन करवाया गया तो उनमें भी दो से तीन क्विंटल तक वजन कम पाया गया। ऐसे में ट्रक चालक अपने ट्रक लेकर वापस वेयर हाउस पहुंच गए।
प्रवेश नहीं दिया तो ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन
ट्रक चालक वजन कम आने पर ट्रक लेकर वापस वेयर हाउस पहुंच तो उन्हें वहां पर प्रवेश नहीं दिया गया। वेयर हाउस के प्रबंधन ने कहा कि यहां से ट्रक के रवाना होने के बाद उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। श्रीमाधोपुर वेयर हाउस से श्रीमाधोपुर उपखंड के साथ नीमकाथाना, खंडेला व दातारामगढ़ के राशन डीलरों के पास भी गेहूं सप्लाई होता है। वेयर हाउस के संजय त्रिवेदी का कहना है की शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम सवा 4 बजे तक 11 ट्रकों में करीब पांच हजार क्विंटल गेहूं राशन डीलरों को भेजा गया था। सभी ट्रको में गेंहू के कटे भरकर वेयरहाउस में लगे धर्मकांटे पर वजन कर ट्रक चालक को उसकी पर्ची देकर रवाना किया गया था। इनमें से 6 ट्रक चालक गेहूं का तोल कम बता रहे हैं, जबकि अन्य पांच ट्रक चालकों ने गेहूं राशन डीलरों के यहां खाली किया है। इन ट्रकों में गेहूं कम कैसे हुए, समझ से परे है।
ट्रक चालक बोले: वेयर हाउस के पास खड़े थे ट्रक
ट्रक चालक मुरारी लाल ने बताया कि वह ट्रक में गेहूं के 370 बैग रींगस के लिए लेकर रवाना हुआ था, जिसका वेयरहाउस में वजन करने पर 188.30 क्विंटल की पर्ची दी गई थी। गेहूं लेकर वह रींगस पहुंचा तो राशन डीलर ने तुलवायाी। यहां पर वजन करवाने पर ट्रक में दो क्विंटल 40 किलो वजन कम आया। इस दौरान पांच ट्रक वेयर हाउस के पास ही खड़े थे। उनका भी वजन करवाया गया तो कम आया। ऐसे में ट्रकों से गेहूं निकालने का सवाल ही नहीं उठता।
इन ट्रक चालकों ने की शिकायत
वेयर हाउस से करीब पांच हजार क्विंटल गेंहू 11 ट्रकों में लोड कर भेजा गया था। इनमें से श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व दांतारामगढ इलाकों में 6 ट्रक भेजे गए थे। ट्रक चालक भागाराम के अनुसार उसके ट्रक में 550 बैग, जिनका वजन 279.85 क्विंटल था। तोल में 3.50 क्विंटल वजन कम आया। सुरेन्द्र के अनुसार उसके ट्रक में 480 बैग जिनका वजन 241.65 क्विंटल था। तोल में 2.80 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। बलराम के अनुसार उसके ट्रक में 370 बैग जिनका वजन 186.30 क्विंटल था तोल में 2.30 क्विंटल, सुखदेव के अनुसार उसके ट्रक में 490 बैग जिनका वजन 245.73 क्विंटल था तोल में से 2.80, मुरारीलाल के अनुसार उसके ट्रक में 370 बैग जिनका वजन 188.30 क्विंटल था, जिसमे 2.40 क्विंटल व चालक गोपाल के अनुसार उसके ट्रक में 370 बैग जिनका वजन 187.00 क्विंटल था, जिसमे से 2.20 क्विंटल गेंहू का वजन कम आया। ऐसे में राशन डीलर उनसे पूरा गेहूं की मांग कर रहे है।
इनका कहना है...
सरकारी गेंहू के वजन में हेराफेरी का आरोप गलत है। इन ट्रकों के साथ-साथ अन्य ट्रकों का सरकारी कांटे से तोल कर गेंहू का उठान हुआ था। पूरे सत्यापन व रसीद देने के बाद ही ट्रकों को गेट से बाहर रवाना किया गया था। इन छह ट्रक चालकों के अलावा किसी की शिकायत नहीं मिली। फिर भी इनकी शिकायत के बाद कांटे की जांच कराई जा रही है। इसके लिए संबधित को बुलाया जा रहा है।
संजय कुमार त्रिवेदी, मैनेजर श्रीमाधोपुर वेयर हाउस