सीकरPublished: Sep 27, 2022 05:27:12 pm
Sachin Mathur
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस को घेरते हुए देश में मुस्लिमों के अल्पसंख्यक घोषित होने व वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।
सीकर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस को घेरते हुए देश में मुस्लिमों के अल्पसंख्यक घोषित होने व वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस की नीतियों की वजह से कभी भी गुलाम हो सकता है। 1964 में वक्फ अधिनियम लाने के बाद 2013 में हुए संशोधन में यूपीए सरकार ने वक्फ बोर्ड के नाजायज अधिकार बढ़ा दिए हैं। जिसके तहत बोर्ड के कोई भी दो सदस्य किसी भी संपत्ति को वक्फ की बता कलक्टर को उसे खाली करवाने का आदेश दे सकते हैं। जिसे कलक्टर को 75 घंटे में ही खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संशोधन से कहीं भी मुर्दा गाडऩे वाली या नमाज पढऩे वाली जगह पर वक्फ बोर्ड अपना अधिकार जता उसे कब्जे में ले सकता है। जिसके खिलाफ अंतिम सुनवाई का अधिकार भी मुस्लिम जजों वाली वक्फ बोर्ड के ट्रिब्यूनल कोर्ट के पास ही है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम से 30 हजार मंदिरों पर ताला ठोक दिया गया है। जिनके वाद ट्रिब्यूनल में पेश होने पर खारिज कर दिए गए। बोले कि ये कांग्रेस की देश को गुलाम बनाने का बहुत बड़ा षडय़ंत्र है।