scriptराजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 30 से 40 किमी रफ्तार से आ सकता है तेज अंधड़ | monsoon entry heavy rain alert in rajasthan weather update | Patrika News

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 30 से 40 किमी रफ्तार से आ सकता है तेज अंधड़

locationसीकरPublished: Jun 29, 2019 07:00:15 pm

Submitted by:

Naveen

Heavy Rain Alert in Rajasthan : मानसून की दस्तक से पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

heavy Rain Alert in Rajasthan : मानसून की दस्तक से पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 30-40 किमी रफ्तार से आ सकता है तेज अंधड़

सीकर।
heavy rain alert in Rajasthan : मानसून की दस्तक से पहले मौसम विभाग ( Weather Department ) ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, दौसा, कोटा, जयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चितौडगढ़़, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिले में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान मेघगर्जना व आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

बात करें मानसून की तो प्रदेश में अब मानसून ( monsoon in Rajasthan ) जल्द ही दस्तक देने वाला है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून राजस्थान के दक्षिणी द्वार तक पहुंच चुका है और किसी भी समय राजस्थान में प्रवेश कर सकता है। विभाग की माने तो 30 जून की रात या फिर एक जुलाई को मानसून प्रवेश कर सकता है।

heavy Rain Alert in Rajasthan : मानसून की दस्तक से पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इधर, शेखावाटी में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया। झुंझुनूं में सुबह काली घटाएं छा गई और बारिश हो गई। तेज बारिश से सडक़ें जलमग्र हो गई। सीकर के गणेश्वर में करीब 30 मिनट तक झमाझम हुई। चूरू जिले में शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इधर मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका जताई है। झुंझुनूं में 16 एमएम बरसात दर्ज की गई। दे रात तक रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी रहा।

heavy Rain Alert in Rajasthan : मानसून की दस्तक से पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए अलर्ट ( IMD alert in Rajasthan )
मौसम विभाग के अनुसार सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, दौसा, कोटा, जयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चितौडगढ़़, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिले में तेज बारिश होगी।

heavy Rain Alert in Rajasthan : मानसून की दस्तक से पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

फसलों को होगा फायदा
अंचल के कई इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पशुपालकों व किसानों की बांछे खिल उठी है। एक ओर जहां पशुओं को हरा मिलने लगा है वहीं दूसरी और खेतों में पर्याप्त नमी के कारण फसलों पर नूर छा गया है। बारिश के बाद पशुओं के दूध में 15 प्रतिशत तक की बढोतरी हुई। वहीं पशुओं की सेहत में खासा सुधार आया है। वहीं खरीफ की फसलों के उत्पादन में बढोतरी होगी। इससे जुड़े लोगों में खुशी है। बारिश होने के कारण अब कई इलाकों में बुवाई जोर पकड़ लेगी। अब तक 45 फीसदी बुवाई हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो