सीकर

लंबे इंतजार के बाद आखिर मानसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon in Shekhawati : शेखावाटी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद मानसून ने आखिर शेखावाटी में दस्तक दे दी है। पिछले तीन साल की तुलना में इस बार मानसून 10 दिन की देरी से पहुंचा है ।

सीकरJul 05, 2019 / 03:30 pm

Naveen

सीकर।
monsoon in Shekhawati : शेखावाटी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद मानसून ने आखिर शेखावाटी में दस्तक दे दी है। पिछले तीन साल की तुलना में इस बार मानसून 10 दिन की देरी से पहुंचा है । हालांकि मानसून ने बिन बारिश के ही शेखावाटी में दस्तक दी है। बादलों की आवाजाही जारी है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ( Rajasthan Weather Forecast )

आसमान में काली घटाएं छाई हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से हालत मिली है। मौसम विभाग ( Weather Department ) के अनुसार मानसून की दस्तक के साथ ही अगले 24 घंटों में तेज बारिश ( Heavy rain in rajasthan ) होने की संभावना है। मानसून से पूर्व गुरुवार दोपहर को शेखावाटी के कई स्थानों पर तेज हवाएं संग बारिश हुई। सुबह से ही गर्मी व उमस रही। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और काली घटाएं छा गई। कुछ देर बाद ही तेज बारिश को दौर शुरू हुआ। सीकर शहर में देर रात तक बूंदाबांदी जारी थी। वहीं आज सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है। इस वजह से फिजां में भी ठंडक घुली हुई है।

 

जयपुर होते हुए पहुंचा मानसून, अब झमाझम ( monsoon reached At Jaipur Sikar )
मानसून ने झालावाड़, टोंक, बूंदी, बारां, जोधपुर, जयपुर होते हुए शेखावाटी में दस्तक दी है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम के बाद तेज बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Monsoon in Shekhawati : शेखावाटी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद मानसून ने आखिर शेखावाटी में दस्तक दे दी है। पिछले तीन साल की तुलना में इस बार मानसून 10 दिन की देरी से पहुंचा है ।

 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी ( IMD heavy rain alert in Rajasthan )

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में सीकर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, बूंदी, डूंगरपुर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर आदि शामिल है।

Monsoon in Shekhawati : शेखावाटी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद मानसून ने आखिर शेखावाटी में दस्तक दे दी है। पिछले तीन साल की तुलना में इस बार मानसून 10 दिन की देरी से पहुंचा है ।

यहां हुई अच्छी बारिश ( Rain in Rajasthan )

सीकर जिले में गुरुवार दोपहर बाद बारिश हुई। फतेहपुर में अंधड़ के साथ 14.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। सीकर शहर, रानोली, लोसल, रींगस, नीमकाथाना, पलसाना में भी फुहारों ने भिगोया। इस दौरान कई इलाकों में पानी भर गया। गुरुवार को सीकर कार्यालय 19, सीकर तहसील 31, रायपुरपाटन 63, नीमकाथाना 85 , श्रीमाधोपुर 118, रामगढ़ शेखावाटी 65, फतेहपुर 28, लक्षमणगढ़ 77, खंडेला 06, दांतारामगढ़ में 26 एमएम बरसात दर्ज हुई है।

Home / Sikar / लंबे इंतजार के बाद आखिर मानसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.