Monsoon Update : राजस्थान में अगस्त-सितंबर में भारी बारिश, 3 से नया दौर, 18 जिलों में अलर्ट

Monsoon Update : राजस्थान में अगस्त और सितंबर में भी जमकर बारिश होगी। कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश से कई जिले लबालब होने की संभावना है। कहा जा सकता है कि जिस तरह जुलाई में मेघों ने मलहार गाया था, ठीक वैसा ही नजारा दो माह दिखाई देगा।

Monsoon Update : राजस्थान में अगस्त और सितंबर में भी जमकर बारिश होगी। कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश से कई जिले लबालब होने की संभावना है। कहा जा सकता है कि जिस तरह जुलाई में मेघों ने मलहार गाया था, ठीक वैसा ही नजारा दो माह दिखाई देगा। जिन जिलों में पिछले माह बारिश का आंकड़ा कम रहा था, वहां भी अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है। उधर, 3 अगस्त से राजस्थान के सभी संभागों में बारिश का नया दौर शुरू होगा और सप्ताहभर तक जमकर बारिश दर्ज की जा सकती है।

होगी औसत के अधिक बारिश
राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का यह भी मानना है कि यहां अगस्त के दौरान अधिकांश हिस्सों में औसत और उससे अधिक बारिश दर्ज हो सकती है। ऐसे में माना तो यह भी जा सकता है कि राजस्थान के कुछेक स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं।


रहेगी ला नीना की स्थिति
मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर का पूर्वानुमान जारी कर अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जो राजस्थान के लोगों को सुकून देने वाली है। बड़ी बात यह है कि प्रशांत महासागर में इस वर्ष के अंत तक ला नीना की स्थिति रहेगी और यह स्थिति बढ़ने के संकेत भी मिल रहे हैं। जबकि हिंद महासागर के नकारात्मक डीएमआइ सूचकांक के साथ तटस्थ आइओडी की स्थितियां मौजूद हैं। मौसम विभाग का मानना है कि अच्छे मानसून के लिए सकारात्मक है।

देशभर में सामान्य रहेगा मानसून
मौसम विभाग की माने तो दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की दूसरी छमाही (अगस्त से सितंबर) के दौरान पूरे देश में बारिश का आंकड़ा सामान्य रहेगा और औसत की 94 से 106 प्रतिशत बारिश दर्ज होने की उम्मीद है। दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य व उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिम तट के कई भागों और पूर्व मध्य, पूर्व व पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश की संभावना बन रही है।

3 अगस्त को 18 जिलों में बारिश

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बारिश का नया दौर 3 अगस्त से शुरू होगा और सितंबर तक जमकर बारिश होगी। 3 अगस्त को 18 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में मेघगर्जन के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.