सीकरPublished: Jul 14, 2023 10:54:40 am
Sachin Mathur
monsoon update news: सीकर. राजस्थान में शुक्रवार को भी बारिश होगी। बरसात कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी गति से होगी।
weather update: heavy rain alert in rajasthan. सीकर. राजस्थान में शुक्रवार को भी बारिश होगी। बरसात कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी गति से होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर व स्काई मेट वेदर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर के कुछ तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जाधेपुर संभाग में कहीं कहीं बारिश की संभावना है। जबकि स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम तथा मध्य भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।