Monsoon Update : राजस्थान में 3 दिन जमकर बरसेंगे मेघ, शुरूआत 24 घंटे के भीतर, पढ़ें पूरी खबर

Monsoon Alert : राजस्थान में तीन दिन तक मेघ जमकर बरसेंगे और पूर्वी राजस्थान में ज्यादा जोर रहेगा, जहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। झमाझम बारिश की शुरूआत अगले 24 घंटे के भीतर हो जाएगी।

Monsoon Alert : राजस्थान में तीन दिन तक मेघ जमकर बरसेंगे और पूर्वी राजस्थान में ज्यादा जोर रहेगा, जहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। झमाझम बारिश की शुरूआत अगले 24 घंटे के भीतर हो जाएगी। इस बार माना जा रहा है कि प्रदेश के 80 प्रतिशत इलाकों में बारिश का जोर रह सकता है। यदि ऐसा होता है तो खाली बड़े बांधों में भी पानी की आवक शुरू होगी। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो वहां भी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश शुरू होने की पूरी संभावना है।

शेखावाटी में भी बरसेगी मेहर

राजस्थान में तीन दिन तक बादलों का डेरा रहेगा और जमकर बारिश होगी। खुशी की बात यह है कि शेखावाटी में मानसून के साथ ही झमाझम बारिश का दौर चला था, जो एक बार फिर से शुरू होगा। सीकर, चूरू और झंझुनूं के कुछ इलाकों में तेज बारिश होगी।

यह प्रक्रिया रहेगी
राजस्थान में बारिश का दौर भले ही धीमा पड़ गया है, लेकिन चंद घंटों के बाद फिर से भारी से अति भारी बारिश का दौर शुरू होगा और इस बार जमकर बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसके चलते राजस्थान के अलावा देश के कुछ अन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते कई राज्यों में नए सिस्टम के तहत 5 से 7 जुलाई तक बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर भारी से अति बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में पुनः बढोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना भी है।

क्या कहता है देश में मौासम का मिजाज
स्काईमैन की माने तो मंगलवार (5 जुलाई) को गुजरात, उड़ीसा और झारखंड के कुछ हिस्सों, सिक्किम और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

दिल्ली सहित अन्य राज्यों में होगी झमाझम
मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई से दिल्ली के उत्तरी मैदानी इलाकों, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। इसी प्रकार 6 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। लेकिन, उत्तरी मैदानी इलाकों में लगातार बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है। माना जा रहा है कि 5 से 7 जुलाई तक अधिकत इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 7 जुलाई के बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क नहीं होगा। हल्की बारिश का दौर जारी रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

इन स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश
5 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, डूंगरपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार नागौर और पाली जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जबकि हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद में तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगा।
6 जुलाई को अजमेर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, टोंक, कोटा, उदयपुर, राजसमंद, नागौर, पाली, भीलवाड़ा में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसी प्रकार बीकानेर, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, बारां, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झंझुनूं, प्रतापगढ़, सिरोही, सीकर जिले में तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
7 जुलाई को बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर, अजमेर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, नागौर, पाली जिले में कहीं-कहीं अति भारी और कहीं पर भारी बारिश की संभावना है। इसी प्रकार बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, झुंझूनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर व सीकर जिले में कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.