Monsoon Update: राजस्थान के 21 जिलों में आज भारी बारिश, 5 में अतिभारी, पढ़ें पूरी खबर

onsoon Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है और गुरुवार (11 अगस्त) को प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश और 5 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, वागड़ क्षेत्र में गुरुवार को भी अतिभारी बारिश की संभावना है।

Monsoon Update राजस्थान में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है और गुरुवार (11 अगस्त) को प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश और 5 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, वागड़ क्षेत्र में गुरुवार को भी अतिभारी बारिश की संभावना है। बतादें कि बीते 24 घंटे के भीतर बांसवाड़ा के दानपुर में साढ़े पांच इंच और गढ़ी में पौने चार इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो बांसवाड़ा और डूंगरपुर में अतिभारी बारिश हो सकती है।

एक सप्ताह तक बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो उड़ीसा, सौराष्ट्र और बंगाल की खाड़ी में बने रहे सिस्टम के चलते राजस्थान में 12 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। ऐसे में कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे सकता है।

इन 21 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालवाड़, झुंझुनूूं, कलौरी, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और पाली में कहीं भारी और कहीं पर अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बन रहे लो प्रेशर सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो उड़ीसा के ऊपर बना डिप्रेशन तंत्र आज कमजोर होकर WELL MARKED LOW PRESSURE AREA में परिवर्तित हो गया है और वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है। अब यह धीरे-धीरे कमजोर हो कर लो प्रेशर में बदल रहा है और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। एक अन्य लो प्रेशर सिस्टम सौराष्ट्र और आसपास के लगने वाले अरब सागर की खाड़ी पर स्थित है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होकर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में 13 को कम दबाव का क्षेत्र
बगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आसपास बनने की प्रबल संभावना है। उड़ीसा और सौराष्ट्र में बने तंत्रों के प्रभाव से राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। जिसके चलते 12 अगस्त को राज्य में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। साथ ही अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं भारी से लेकर अतिभारी दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.