Monsoon Update : राजस्थान में 22 व 23 को भारी बारिश, जोधपुर-बीकानेर संभाग से मानसून की विदाई शुरू

Monsoon Update : राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज करवाने के बाद मानसून ने आखिरकार दो संभागों से विदाई शुरू कर दी है, जबकि दो संभागों में 22 व 23 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Monsoon Update : राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज करवाने के बाद मानसून ने आखिरकार दो संभागों से विदाई शुरू कर दी है, जबकि दो संभागों में 22 व 23 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की माने तो इस बार मानसून ने जल्दी विदा हो रहा है, जबकि पिछले साल अक्टूबर में विदाई हुई थी।

भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा के तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 48 घंटों में उड़ीसा व उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से आगामी चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन (Thunderstorm) के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। साथ ही 22 व 23 सितंबर को भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो गंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी बीकानेर, नागौर व चूरू जिलों में भी 22 से 24 सितंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

यहां से विदाई शुरू
मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून ने मंगलवार को जोधपुर और बीकानेर से कुछ हिस्से से विदाई ले ली है, जबकि कुछ हिस्सों में अभी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बतादें कि पिछले साल अक्टूबर में मानसून की विदाई के बाद भी कम दबाव का क्षेत्र बनने से तीन बार अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। इस बार भी ऐसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.