आज यहां रहेगा बारिश का जोर
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस और हरियाली अमावस्या पर राजस्थान के तीन संभागों में आज झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है। बतादें कि शेखावाटी के सीकर जिले में लम्बे समय बाद सप्ताहभर तक बारिश का दौर चला है। हालाकि 24 घंटे से तेज बारिश का इंतजार है, लेकिन उमस और गर्मी से राहत महसूस की जा रही है। झुंझुनूं और चूरू में भी बारिश का इंतजार बना हुआ है। मौसम केन्द्र जयपुर के तत्कालीन पूर्वानुमान को देखें तो कोटा, टोंक, करौली, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बारां और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
कम से कमजोर पड़ेगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राज्य के ऊपर पिछले दो-तीन दिन से बना परिसंचरण तंत्र गुरुवार को कमजोर होकर ट्रफ में मर्ज हो जाएगा। उधर, बीकनेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अवलर और बारां में कहीं-कहीं मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हो सकती है। जबकि 29 जुलाई से बारिश की गतिविधियां और कम होने से राजस्थान के कुछ भागों में केवल हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की ही संभावना है।
कहां कितनी बारिश दर्ज
मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर संभाग में दर्ज की गई है। अधिकतर इलाकों पर बारिश का असर रहा, लेकिन मेहर नहीं बरस सकी। जोधपुर के लोहावट में 135, जालीवाड़ा में 80, जोधपुर में 73, फलौदी में 66 और फुलेरा में 91 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो जोधपुर संभाग में कई साल बाद मानसून की झमाझम बारिश दर्ज की गई है।