इन जिलों में दिखाई देगा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में Thunderstorm के साथ कंही-कंही भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश का दौर जारी है। जबकि 13 जुलाई को भी कोटा, उदयपुर के साथ-साथ जोधपुर संभाग के जिलों में कंही-कंही भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर, जयपुर, दौसा, टोंक, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। उधर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, झालावाड़, राजसमंद, कोटा, बूंदी और जालौर जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसी प्रकार सिरोही, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और पाली जिले में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 14 जुलाई को भी उदयपुर और जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
देश के अन्य राज्यों का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार देश के अन्य राज्यों को लेकर बात की जाए तो अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। गुजरात के शेष हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और दक्षिणपूर्व राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि सिक्किम, जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के शेष हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और रायलसीमा की तलहटी में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।