राजस्थान में यहां किसानों की झोली भर देगा मूंग, हजारों किसान होंगे लाभान्वित
सीकरPublished: Sep 27, 2022 11:46:46 am
पिछले दिनों हुई बारिश के बावजूद दलहन की प्रमुख फसल मूंग की सरकारी खरीद इस बार प्रदेश में किसानों की झोली भर देगा। अक्टूबर मध्य से शुरू होने वाली मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद समय पर शुरू होने से हजारों किसानों को कमजोर गुणवत्ता के बावजूद अच्छे भाव मिलने के आसार है। समर्थन मूल्य पर खरीद की एजेंसी नेफैड ने प्रदेश में वीसी के जरिए जिलेवार मूंग के उत्पादन और बुवाई क्षेत्र की जानकारी मांगी है।


राजस्थान में यहां किसानों की झोली भर देगा मूंग, हजारों किसान होंगे लाभान्वित
पिछले दिनों हुई बारिश के बावजूद दलहन की प्रमुख फसल मूंग की सरकारी खरीद इस बार प्रदेश में किसानों की झोली भर देगा। अक्टूबर मध्य से शुरू होने वाली मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद समय पर शुरू होने से हजारों किसानों को कमजोर गुणवत्ता के बावजूद अच्छे भाव मिलने के आसार है। कई किसान तो नए मूंग को लेकर मंडियों में पहुंचने भी लगे हैं लेकिन फिलहाल समर्थन मूल्य से बाजार भाव कम होने के कारण कई किसानों ने मूंग का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। समर्थन मूल्य पर खरीद की एजेंसी नेफैड ने प्रदेश में वीसी के जरिए जिलेवार मूंग के उत्पादन और बुवाई क्षेत्र की जानकारी मांगी है। वीसी में मूंग की खरीद के लिए समय तय करने पर भी मंथन किया गया। सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर मध्य से मूंग और मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो जाएगी। इसके बाद खरीद शुरू होने पर छोटे किसानों को समर्थन मूल्य पर बिक्री का लाभ नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि कृषि विभाग के अनुसार जिले में साठ हजार हेक्टेयर में मूंग की फसल बोई गई है। जिसका अनुमानित उत्पादन करीब पचास हजार मीट्रिक आंका जा रहा है।