सीकर में महज बीस दिन में 14 हजार से ज्यादा लोग आए आई-फ्लू की चपेट में
सीकरPublished: Aug 02, 2023 07:48:43 pm
वातावरण में तेजी आ रहे बदलाव के कारण जिले में आई-फ्लू (वायरल कंजंक्टिवाइटिस) ने दस्तक दे दी है। हाल यह हो गया कि अकेले कल्याण अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में रोजाना औसतन चार सौ से ज्यादा मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं


सीकर में महज बीस दिन में 14 हजार से ज्यादा लोग आए आई-फ्लू की चपेट में
वातावरण में तेजी आ रहे बदलाव के कारण जिले में आई-फ्लू (वायरल कंजंक्टिवाइटिस) ने दस्तक दे दी है। हाल यह हो गया कि अकेले कल्याण अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में रोजाना औसतन चार सौ से ज्यादा मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। निजी अस्पताल व क्लीनिक की ओपीडी का आकंडा जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा करीब 14 हजार मरीजों तक का माना जा रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों की नेत्र रोग की ओपीडी में आने वाला हर तीसरा वां शख्स आई फ्लू से ग्रसित है। हाल यह हो गया कि अस्पताल में चारों तरफ आई फ्लू के मरीज मिल रहे हैं।