scriptMore than 14 thousand people came under the grip of eye flu | सीकर में महज बीस दिन में 14 हजार से ज्यादा लोग आए आई-फ्लू की चपेट में | Patrika News

सीकर में महज बीस दिन में 14 हजार से ज्यादा लोग आए आई-फ्लू की चपेट में

locationसीकरPublished: Aug 02, 2023 07:48:43 pm

Submitted by:

Puran Shekhawat

वातावरण में तेजी आ रहे बदलाव के कारण जिले में आई-फ्लू (वायरल कंजंक्टिवाइटिस) ने दस्तक दे दी है। हाल यह हो गया कि अकेले कल्याण अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में रोजाना औसतन चार सौ से ज्यादा मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं

सीकर में महज बीस दिन में 14 हजार से ज्यादा लोग आए आई-फ्लू की चपेट में
सीकर में महज बीस दिन में 14 हजार से ज्यादा लोग आए आई-फ्लू की चपेट में

वातावरण में तेजी आ रहे बदलाव के कारण जिले में आई-फ्लू (वायरल कंजंक्टिवाइटिस) ने दस्तक दे दी है। हाल यह हो गया कि अकेले कल्याण अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में रोजाना औसतन चार सौ से ज्यादा मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। निजी अस्पताल व क्लीनिक की ओपीडी का आकंडा जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा करीब 14 हजार मरीजों तक का माना जा रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों की नेत्र रोग की ओपीडी में आने वाला हर तीसरा वां शख्स आई फ्लू से ग्रसित है। हाल यह हो गया कि अस्पताल में चारों तरफ आई फ्लू के मरीज मिल रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.